टॉप 5 में भी सदर अस्पताल नहीं
बदहाली. परिवार नियोजन कार्यक्रम में असरगंज अव्वल मुंगेर : स्वास्थ्य विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में जिले को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 14,773 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़ दुर्भाग्य की बात है कि 9 माह बाद भी जिले में लक्ष्य का 25 प्रतिशत भी पूरा नहीं हो पाया है़ निजी अस्पतालों को […]
बदहाली. परिवार नियोजन कार्यक्रम में असरगंज अव्वल
मुंगेर : स्वास्थ्य विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में जिले को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 14,773 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़ दुर्भाग्य की बात है कि 9 माह बाद भी जिले में लक्ष्य का 25 प्रतिशत भी पूरा नहीं हो पाया है़ निजी अस्पतालों को मिला कर अब तक परिवार नियोजन का कार्य मात्र 20.34 प्रतिशत ही हो पाया है़ जिसमें असरगंज जहां सबसे अव्वल स्थान पर है, वहीं सदर प्रखंड सबसे अंतिम पायदान पर है़ जबकि सदर अस्पताल अब तक टॉप 5 में भी शामिल नहीं हो पाया है़
परिवार नियोजन में असरगंज अव्वल
जिस तरह स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 14,773 लोगों के बंध्याकरण व नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित किया है़ उसी तरह जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया है़ इसमें असरगंज प्रखंड सबसे आगे चल रहा है़ इस प्रखंड को चालू वित्तीय वर्ष में 808 लोगों के बंध्याकरण व नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित किया है़ इसमें से दिसंबर माह तक यहां 196 लोगों का बंध्याकरण किया जा चुका है़ वहीं सदर प्रखंड सबसे पीछे चल रहा है, जिसे 1,418 लोगों के बंध्याकरण व नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित किया है़ अब तक यहां मात्र 178 लोगों का ही बंध्याकरण व नसबंदी किया है़ हालांकि सदर अस्पताल की स्थिति भी काफी हास्यास्पद है. यह अब तक टॉप 5 में भी शामिल नहीं हो पाया है़
माहवार परिवार नियोजन की रिपोर्ट
महीना कुल संख्या
अप्रैल 2016 196
मई 2016 123
जून 2016 83
जुलाई 2016 347
अगस्त 2016 165
सितंबर 2016 349
अक्तूबर 2016 300
नवंबर 2016 619
दिसंबर 2016 824
संस्थानों व पीएचसी की उपलब्धि
संस्थान लक्ष्य उपलब्धि
स अस्पताल 2217 380
सदर मुंगेर 1418 178
जमालपुर 2262 436
बरियारपुर 1188 181
धरहरा 1428 339
ह खड़गपुर 2363 381
तारापुर 1191 248
संग्रामपुर 970 234
टेटियाबंबर 828 105
असरगंज 808 196
निजी अस्पताल — 330