बाढ़ पीड़ितों ने मुआवजे को घेरा प्रखंड कार्यालय

मुंगेर : पांच माह पूर्व आयी विनाशकारी बाढ़ ने जहां सदर प्रखंड के हजारों परिवारों को तबाह कर दिया था और हजारों एकड़ भूमि में लगी फसल गंगा के गर्भ में समा गयी थी. वैसे पीड़ित परिवारों को अब तक प्रशासनिक स्तर पर मुआवजा उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. पीड़ित परिवार क्षतिग्रस्त घरों तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 4:31 AM

मुंगेर : पांच माह पूर्व आयी विनाशकारी बाढ़ ने जहां सदर प्रखंड के हजारों परिवारों को तबाह कर दिया था और हजारों एकड़ भूमि में लगी फसल गंगा के गर्भ में समा गयी थी. वैसे पीड़ित परिवारों को अब तक प्रशासनिक स्तर पर मुआवजा उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. पीड़ित परिवार क्षतिग्रस्त घरों तथा फसल के मुआवजा के लिए लगातार प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. तारापुर दियारा पंचायत के आक्रोशित पीड़ितों ने सोमवार को मुआवजा की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय का घेराव किया तथा शीघ्र भुगतान नहीं होने पर सड़क पर आंदोलन की चेतावनी दी.

बाढ़ पीड़ितों का नेतृत्व कर रहे विपिन रजक ने बताया कि पंचायत की मुखिया बेबी देवी द्वारा पंचायत के कुल 1980 वैसे पीड़ित परिवारों की सूची अंचलाधिकारी को सौंपी गयी, जो बाढ़ के दौरान पूरी तरह तबाह हो गये थे़ किंतु अंचल कार्यालय द्वारा अब तक लगभग मात्र 200 परिवारों को ही मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है़ वहीं कई परिवार के बैंक खाता संख्या तथा आइएफएससी कोर्ड गलत डाल देने के कारण राशि का भुगतान लंबित पड़ा हुआ है़ उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को यदि अविलंब मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो लोग आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर हो जायेंगे़ इसकी जिम्मेदारी सिर्फ अंचलाधिकारी की होगी़ मौके पर क्षत्रिय पासवान, राजेश रजक, महेश पासवान, तरुण पासवान, वीरेंद्र वर्मा, पिंकू वर्मा, सुबोध पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे़
कहते हैं अंचलाधिकारी
अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव ने कहा कि सदर अंचल में लगभग 17 हजार लोगों को बाढ़ के दौरान खाना खिलाने की सूची जिले को भेजी गयी थी़ उसके बावजूद अब तक 12 हजार पीड़ित परिवारों को मुआवजा की राशि का भुगतान किया जा चुका है़ तारापुर दियारा में कुछ और पीड़ितों को मुआवजा राशि दी जायेगी़

Next Article

Exit mobile version