मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा के दौरान शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करनेवाले पुलिसकर्मी सुजीत कुमार यादव को जेल भेज दिया गया है. जबकि उसके निलंबन को लेकर संबधित लखीसराय जिला व पुलिस मुख्यालय को पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने रिपोर्ट भेजी है. विदित हो कि 18 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा पर मुंगेर पहुंचे थे और पोलो मैदान में जनसभा को संबोधित किया था. सभा को लेकर पोलो मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था.
इसके लिए दूसरे जिले से भी जवान मंगाये गये थे. इसी क्रम में लखीसराय जिला बल के जवान सुजीत कुमार यादव को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर द्वार पर तैनात किया गया था. उसने लोगों से झंझट कर लिया और राइफल तान दी. संबंधित सुरक्षाकर्मियों ने सुजीत को पकड़ लिया और उसका हथियार सीज कर लिया. पूरे घटनाक्रम की सूचना एसपी आशीष भारती को दी गयी और जवान का मेडिकल चेकअप कराया गया. जिसमें पाया गया कि जवान शराब के नशे में था. एसपी आशीष भारती ने बताया कि जवान सुजीत को जेल भेज दिया गया है. जबकि उसके निलंबन को लेकर मुख्यालय से अनुशंसा की गयी है.