मुंगेर : जेल में बंद तीन अपराधियों के खिलाफ मुंगेर पुलिस ने सीसीए की अनुशंसा मुख्यालय से की है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा निवासी भोपट यादव, बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़िया निवासी गौतम मंडल एवं पातो मंडल के खिलाफ सीसीए की अनुशंसा की गयी है.
विदित हो कि जेल में बंद तीनों अपराधी जेल से बाहर निकलने वाले हैं. गौतम व पातो मंडल कुख्यात अपराधी जुगवा मंडल का भाई है और हत्या सहित कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. दोनों भाइयों को पुलिस ने पिछले वर्ष पटना से गिरफ्तार किया था. जबकि भोपट यादव भी कई हत्याकांडों का अभियुक्त है. सीसीए लगने के बाद तीनों अपराधी एक वर्ष तक जेल से बाहर नहीं निकल पायेगा.