कार्यक्रम को ले सुरक्षा एजेंसियां चौकस

रेल क्षेत्र सहित अन्य संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा इंतजाम जमालपुर : गणतंत्र दिवस को लेकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा रेल नगरी तथा आसपास के क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कार्रवाई करते हुए रेल क्षेत्र में जहां डॉग स्क्वॉड के साथ सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 6:07 AM

रेल क्षेत्र सहित अन्य संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा इंतजाम

जमालपुर : गणतंत्र दिवस को लेकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा रेल नगरी तथा आसपास के क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गयी है. बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कार्रवाई करते हुए रेल क्षेत्र में जहां डॉग स्क्वॉड के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, वहीं एसटीएफ के साथ इस्ट कॉलोनी पुलिस ने काली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा की जांच की.
जमालपुर रेल थानाध्यक्ष कृपासागर की अगुआई में रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्मों एवं वेटिंग रूम में डॉग स्क्वॉड के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. इसके लिए मुख्यालय मुंगेर से विस्फोटक विशेषज्ञ डिंडी नामक कुत्ते के साथ डॉग स्क्वॉड लाया गया था. बताया गया कि रेल पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश के आलोक में 25 से 31 जनवरी के बीच रेलवे ट्रैक पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. समझा जाता है कि हाल के दिनों में विभिन्न रेल दुर्घटनाओं में आतंकी संगठनों की संलिप्तता उजागर हाने के बाद गणतंत्र दिवस को लेकर यह चौकसी बढ़ाई गई है. इस क्रम में डॉग स्क्वॉड के साथ रेल थानाध्यक्ष ने जमालपुर-रतनपुर रेलमार्ग पर स्थित बरियाकोल सुरंग से जमालपुर रेलवे स्टेशन तक के रेलवे ट्रैक का जायजा लिया.
जमालपुर रेल थाना के तहत पड़ने वाले धरहरा, दशरथपुर, रतनपुर तथा बरियारपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में भी इस प्रकार की कार्रवाई करने की सूचना है. ट्रैक पेट्रोलिंग में रेलवे सुरक्षा बल को भी शामिल होने के लिए कहा गया है, जबकि इसके लिए स्टेशन प्रबंधक द्वारा पायलट उपलब्ध कराया जाना है. मौके पर डॉग स्क्वॉड के हवलदार रामदेव रविदास और सिपाही सुरेंद्र पासवान सहित रेल थाना के एसआइ विशेश्वर शुक्ला, दिलीप कुमार सिंह, बन्ने उरांव, हरेंद्र यादव, तरूण कुमार तथा राजा शंकर झा मुख्य रूप से शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version