बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
संग्रामपुर व बरियारपुर प्रखंड में शनिवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग 2017 का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभा दिखायी. संग्रामपुर / बरियारपुर : प्रखंड संसाधन केंद्र संग्रामपुर के तहत रानी प्रभावती उच्च विद्यालय संग्रामपुर के मैदान में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग 2017 का आयोजन किया गया. […]
संग्रामपुर व बरियारपुर प्रखंड में शनिवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग 2017 का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभा दिखायी.
संग्रामपुर / बरियारपुर : प्रखंड संसाधन केंद्र संग्रामपुर के तहत रानी प्रभावती उच्च विद्यालय संग्रामपुर के मैदान में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग 2017 का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के सात संकुल संसाधन केंद्र के बच्चों के बीच सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रमुख भुनेश्वर मांझी व बीइओ देवनंदन तांती ने किया. प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में मवि बढौनियां के सतीश प्रथम व मवि दुरमट्ठा के सौरभ दूसरे स्थान पर रहे. 400 मीटर दौड़ में मवि कुसमार के छोटू प्रथम व मवि दुरमट्ठा के मिथलेश दूसरे स्थान पर रहे. लंबी कूद में मवि नवगांई के विकास व ऊंची कूद में मवि पौड़िया के सनातन का चयन किया गया. क्विज में मवि धनकुंडा के विमल ने बाजी मारी.
बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मवि कहुआ की प्रेरणा प्रथम स्थान पर रही. मवि बटसार की नीतू दूसरे स्थान पर रही. बालिकाओं की क्विज में मवि बालक संग्रामपुर की सीमा प्रथम स्थान पर रही. बालिका वर्ग के 400 मीटर दौड़ में मवि बलिका की करिश्मा ने पहला व मवि दुरमट्ठा की नेहा दूसरे स्थान पर रही. लंबी कूद में पतघाघर मवि की पायल प्रथम स्थान पर रही. पेंटिंग में मवि संग्रामपुर की पूजा प्रथम व ब्यूटी द्वितीय स्थान पर रही. ये सभी खिलाड़ी जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर बीआरपी सत्येंद्र कुमार, शिवशंकर शुक्ला, सतीश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
बरियारपुर. प्रखंड के मवि शकहरा टोला में आयोजित तरंग प्रतियोगिता का उद्घाटन कल्याणटोला पंचायत के मुखिया संजय शर्मा ने किया. प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर दौड़ में विशाल कुमार व रुपा कुमारी ने बाजी मारी. 400 मीटर दौड़ में बादल व रिंकु अव्वल रही. 400 मीटर रीले दौड़ एवं कबड्डी के लिए मवि शकहरा टोला का चयन किया गया. ऊंची कूद के बालक वर्ग में अजय व बालिका में रीना चयनित हुई. लंबी कूद बालक में जीतेंद्र व बालिका में पूजा ने बाजी मारी. पेंटिंग में रीतेश व निकिता, सुगम संगीत में गुलशन व काजल, शब्द में अभिमन्यु व सुमन कुमारी ने अपना परचम लहराया. निर्णायक मंडली में कविता चौरसिया, प्रीति कुमारी, अरविंद पासवान शामिल थे. मौके पर प्रधानाध्यापक मकेश्वर पासवान, सुधांशु सिन्हा, अजय कुमार आजाद, प्रेम कुमार, दिनेश कुमार, संजय कुमार सहित अभिभावकगण मौजूद थे.