160 अर्धनिर्मित पिस्टल व वाहन जब्त, दो गिरफ्तार
झारखंड से हथियार को फिनिशिंग के लिए लाया जा रहा था मुंगेर घोरघट के पास वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाये मुंगेर : रविवार को एसटीएफ के सहयोग से मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. भागलपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग पर घोरघट के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 160 अर्धनिर्मित नाइन एमएम […]
झारखंड से हथियार को फिनिशिंग के लिए लाया जा रहा था मुंगेर
घोरघट के पास वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाये
मुंगेर : रविवार को एसटीएफ के सहयोग से मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. भागलपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग पर घोरघट के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 160 अर्धनिर्मित नाइन एमएम का पिस्टल व 160 बैरल बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने तस्कर जीतेंद्र कुमार व चालक संजय मंडल को गिरफ्तार कर लिया. जबकि वाहन को भी
जब्त किया.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि एसटीएफ पटना द्वारा मुंगेर पुलिस को सूचना दी गयी थी कि भारी मात्रा में झारखंड से हथियार मुंगेर लाया जा रहा है. इस पर उनके द्वारा पुलिस की तीन टीम बनायी गयी. इसमें से एक टीम को तारापुर, दूसरी टीम को असरगंज व तीसरी टीम को घोरघट में वाहन चेकिंग में लगाया गया. घोरघट के पास वाहन चेकिंग में उक्त वाहन को जांच के लिए रोका गया. चेकिंग के दौरान वाहन के पिछले सीट व डिक्की में अंदर एक तहखाना बना हुआ था. इससे 160 पीस अर्धनिर्मित पिस्टल व 160 पीस बैरल बरामद किया गया.
तस्कर व चालक गिरफ्तार :
एसपी ने बताया कि इस मामले में तस्कर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज कुम्हारटोली निवासी विष्णुदेव पंडित के पुत्र जीतेंद्र कुमार पंडित व चालक कोतवाली थाना क्षेत्र के दो नंबर गुमटी निवासी रतन मंडल के पुत्र संजय मंडल को गिरफ्तार किया गया. संजय इन दिनों अपने ससुराल हलीमपुर में रहता था. एसपी ने बताया कि दोनों लंबे समय से हथियारों के कारोबार से जुड़ा हुआ है. जीतेंद्र हथियार तस्करी
160 अर्धनिर्मित पिस्टल…
के साथ ही हथियार बनाने का काम करता है और वह पहले भी हथियार मामले में जेल जा चुका है. जबकि संजय वाहन चोरी में जेल गया था.
साहेबगंज में किया गया था तैयार
एसपी आशीष भारती ने बताया कि झारखंड के साहेबगंज जिला के तलझरी निवासी मो इकराम के यहां हथियार तैयार किया गया था. इसे लेकर ये लोग कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनसरीतल्ले निवासी मो महताब के घर पर ला रहे थे. इन अर्धनिर्मित हथियारों को मो महताब व जीतेंद्र कुमार गुप्त स्थान पर फिनिशिंग टच देते और इसे बेचते. उन्होंने बताया कि महताब पहले भी हत्या व हथियार निर्माण और तस्करी मामले में जेल जा चुका है.
एक सप्ताह पूर्व 120 पीस आया था मुंगेर
जीतेंद्र व संजय ने बाताया कि एक सप्ताह पूर्व ही तलझरी से 120 पीस अर्धनिर्मित हथियारों का खेप लेकर मो महताब के घर आया था. इसे तैयार कर पार्टी को बेच दिया गया. दूसरी बार बड़ी खेप लेकर मुंगेर आ रहा था.