बच्चों को छोड़ भागा मानव तस्कर बरियारपुर (मुंगेर) के हैं दोनों बच्चे
घोघा : घोघा के गोलसड़क पर रविवार को एक मानव तस्कर दो बच्चों को छोड़ कर भाग गया. वह बच्चों को बहला फुसलाकर ले जा रहा था. रविवार को हाटा का दिन होने के कारण गोलसड़क पर काफी चहल पहल थी. बच्चों के साथ उस व्यक्ति को देख पक्कीसराय निवासी अरुण भगत को संदेह हुआ. […]
घोघा : घोघा के गोलसड़क पर रविवार को एक मानव तस्कर दो बच्चों को छोड़ कर भाग गया. वह बच्चों को बहला फुसलाकर ले जा रहा था. रविवार को हाटा का दिन होने के कारण गोलसड़क पर काफी चहल पहल थी. बच्चों के साथ उस व्यक्ति को देख पक्कीसराय निवासी अरुण भगत को संदेह हुआ. उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों के साथ जब उससे पूछताछ की, तो धीरे-धीरे वह व्यक्ति भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला. उसका कुछ सामान बच्चों के पास ही रह गया,
जिसमें आयकर पैन कार्ड भी था. पैन कार्ड के अनुसार उक्त व्यक्ति का नाम नवल किशोर जायसवाल, पिता चंदर लाल चौधरी है. बच्चों ने अपना नाम गोलू कुमार, पिता अशोक सिंह व पिंटू कुमार, पिता प्रमोद साह बताया. दोनों बरियारपुर के रहने वाले हैं. दाेनों बच्चों ने बताया कि वह व्यक्ति हमें बहला-फुसला कर लाया था. जब हम वापस घर जाने की बात करते थे, तो वह हमारी पिटायी करता था. यहां (घोघा) भी वह हमारी पिटायी कर रहा था, तो स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया.जाते-जाते वह कह गया है
कि जाओगे कहां. हम तुम्हें खोज निकालेंगे. वह हमारी आंखें निकालने की बात करता था. स्थानीय लोगों ने घोघा थाना को सुचना दी. मौके पर एसआइ संजय उपाध्याय पहुंचे तथा दोनों बच्चे को अपने साथ ले गये. उन्होंने बताया कि इनके परिजनों को सूचित कर इन्हें सुरक्षित इनके घर पर पहुंचा दिया जायेगा.