अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का परदाफाश
Advertisement
चोरी की आठ बाइक जब्त, 10 अपराधी गिरफ्तार
अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का परदाफाश सरगना फरार मुंगेर/खगड़िया : गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर पुलिस ने बुधवार को एक बड़े अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का परदाफाश किया है. इसके तहत मुंगेर तथा खगड़िया जिले के 10 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं चोरी की आठ बाइक को जब्त कर लिया […]
सरगना फरार
मुंगेर/खगड़िया : गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर पुलिस ने बुधवार को एक बड़े अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का परदाफाश किया है. इसके तहत मुंगेर तथा खगड़िया जिले के 10 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं चोरी की आठ बाइक को जब्त कर लिया है. मामले में एक अन्य सरगना भागने में सफल रहा़
एसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर किला के पूर्वी द्वार पर वाहन चेकिंग चलाया गया़ इस दौरान वासुदेवपुर निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र राहुल कुमार तथा चंडीस्थान भठटोली निवासी आकाश कुमार को चोरी के स्पलेंडर प्रो संख्या- BR 08F-2610 के साथ गिरफ्तार किया गया़
पूछताछ के दौरान जहाज घाट से चोरी की बाइक की बड़ी खेप के आने की सूचना मिली़ कार्रवाई करते हुए खगड़िया जिले के संसारपुर निवासी सूरज कुमार को चोरी की बाइक संख्या- BR 34K-5715 के साथ गिरफ्तार किया गया़ पूछताछ के दौरान चोरों के
चोरी की आठ…
बताये गये निशानदेही पर खगड़िया जिले के परमानंदपुर निवासी रघुनंदन पासवान, राजा पासवान, बिट्टू कुमार तथा रतन पासवान को चोरी के स्पलेंडर प्लस बाइक संख्या- UP 32AF- 9392 के साथ गिरफ्तार किया गया़ वहीं खगड़िया चौक निवासी गोपाल साव के पुत्र राकेश कुमार को चोरी के स्पलेंडर प्रो बाइक संख्या- BR 34K- 8407 के साथ तथा एनएससी रोड खगड़िया निवासी विजय चौधरी के पुत्र सत्यम कुमार को बाइक के खुले चेचिस के साथ गिरफ्तार किया गया़ छापेमारी के दौरान पोस्ट ऑफिस रोड खगड़िया निवासी अनंत कुमार का पुत्र राहुल कुमार फरार हो गया, जिसके घर से चोरी का ग्लैमर बाइक संख्या- BR 34K-8400 बरामद किया गया़ इसके अलावा वासुदेवपुर निवासी राजकुमार मंडल को चोरी के बाइक संख्या- BR 34A 9629 के साथ गिरफ्तार किया़ एसपी ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा बाइक चोर के एक बड़े रैकेट का परदाफाश किया गया है. जिसका मुख्य सरगना सत्यम कुमार तथा राहुल कुमार है़ जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement