एफसीआइ गोदाम हटाने का सड़क से संसद तक होगा विरोध
मुंगेर : एफसीआइ गोदाम को हटाने के लिए की जा रही साजिश के विरोध में शनिवार को जिला राजद ने शहीद स्मारक के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने की. धरना के उपरांत एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मिल कर मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्री मांगों का एक ज्ञापन […]
मुंगेर : एफसीआइ गोदाम को हटाने के लिए की जा रही साजिश के विरोध में शनिवार को जिला राजद ने शहीद स्मारक के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने की. धरना के उपरांत एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मिल कर मुख्यमंत्री के नाम ग्यारह सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. राजद नेताओं ने कहा कि बिहार में मिली करारी हार के बाद केंद्र की भाजपा शासित मोदी सरकार बिहार को बरबाद करने में जुट गयी है.
सबसे पहले एशिया प्रसिद्ध रेल कारखाना स्थित इरमी से एससीआरए की पढ़ाई बंद करवा दी गयी. जमालपुर रेल कारखाना को अबतक निर्माण कारखाना घोषित नहीं किया गया. मुंगेर गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क पुल पर रेल सेवा तो चालू कर दिया गया, लेकिन सड़क सेवा अबतक बहाल नहीं हुई. बंदूक कारखाना को साजिश के तहत बंद करने की कवायद की जा रही है. बंदूक निर्माण कॉपरेटिव सोसाइटी की इकाई का अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गयी. इसके कारण 1200 बंदूक का कोटा घट गया
और 211 मजदूर बेरोजगार हो गये. अब केंद्र सरकार की कुदृष्टि मुंगेर जिला मुख्यालय के सफियाबाद स्थित वर्षों पुराना एफसीआइ को बंद करने की है. एक साथ 29 मजदूरों का यहां से स्थानांतरण कर दिया गया. मुंगेर की लोजपा सांसद गोदाम को अपने गृह क्षेत्र मोकामा में ले जाने की तैयारी कर रही है. इसका राजद सड़क से लेकर संसद तक विरोध करेगी. मौके पर युगल किशोर राय, प्रो. शब्बीर हसन, नरेश सिंह यादव, मंटू शर्मा, पंकज यादव, अरविंद यादव, प्रभात कुमार पियूष, आदर्श कुमार राजा, सुनील राय, दिनेश यादव, जफर अहमद सहित अन्य मौजूद थे.