सरकारी अस्पतालों में ठप रहेगी चिकित्सा सेवा
मुंगेर : चिकित्सकों पर हो रहे आपराधिक हमले के विरोध में बिहार हेल्थ सर्विस एसोसिएशन ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार की घोषणा की है. इसके कारण मंगलवार को सभी सरकारी अस्पताल के चिकित्सक एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे, जिसके कारण सदर अस्पताल से लेकर सभी अनुमंडलीय अस्पताल, पीएचसी व एपीएचसी सहित सभी सरकारी अस्पतालों में […]
मुंगेर : चिकित्सकों पर हो रहे आपराधिक हमले के विरोध में बिहार हेल्थ सर्विस एसोसिएशन ने एक दिवसीय कार्य बहिष्कार की घोषणा की है. इसके कारण मंगलवार को सभी सरकारी अस्पताल के चिकित्सक एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे, जिसके कारण सदर अस्पताल से लेकर सभी अनुमंडलीय अस्पताल, पीएचसी व एपीएचसी सहित सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवा ठप रहेगी. एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ जगत प्रसाद ने बताया कि चिकित्सकों पर कार्य के दौरान अस्पतालों में हमला हो रहा है. हाजीपुर अस्पताल में पदस्थापित एक चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया गया. एसोसिएशन द्वारा सरकार से लगातार चिकित्सकों के सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की जाती है. लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसके कारण यह निर्णय लेना पड़ा.