छत से गिरे दो बच्चे,अस्पताल में भरती
मुंगेर : शहर के दलहट्टा गांधीनगर निवासी राजू यादव के दो मंजीला मकान के छत पर खेलने के दौरान रेलिंग के साथ नीचे गिर गये. जिसमें दोनों घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. राजू यादव का 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार व बबलू यादव का 10 […]
मुंगेर : शहर के दलहट्टा गांधीनगर निवासी राजू यादव के दो मंजीला मकान के छत पर खेलने के दौरान रेलिंग के साथ नीचे गिर गये. जिसमें दोनों घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. राजू यादव का 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार व बबलू यादव का 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार छत पर खेल रहा था. इसी दौरान छत का रेलिंग टूट गया और दोनों बच्चे रेलिंग के साथ नीचे आ गिरे. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.