एक कॉलेजकर्मी समेत नौ छात्र धराये

मधेपुरा : इंटर परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को शहर में प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों को जाम से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि शिक्षा विभाग ने परीक्षा को लेकर पुख्ता तैयारी का दावा किया था. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कोई मास्टर प्लान नहीं होने के कारण परेशानी हुई. गुरूवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 5:50 AM

मधेपुरा : इंटर परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को शहर में प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों को जाम से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि शिक्षा विभाग ने परीक्षा को लेकर पुख्ता तैयारी का दावा किया था. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कोई मास्टर प्लान नहीं होने के कारण परेशानी हुई. गुरूवार को भौतिकी विषय की परीक्षा थी. छात्रों व अभिभावकों के लिए परेशानी का सबब रहा कि कैसे समय पर केंद्रों तक पहुंचें. शहर के 25 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है.

जाम से जूझते लोग किसी तरह परीक्षा केंद्र पहुंचे. वहां भी मुख्य द्वार पर तलाशी की वजह से लंबी लाइन लगी थी. आरपीएम डिग्री कॉलेज में केंद्राधीक्षक सह प्रखंड शिक्षा अधिकारी डा यदुवंश यादव अपने टीम के साथ गेट के बाहर निकल एक एक छात्र की सघन तलाशी के बाद ही कॉलेज के भीतर घुसना सुनिश्चित कर रहे थे. उनके साथ दंडाधिकारी शिवनारायण राउत, वीक्षक डा एनके निराला, मनोज कुमार सिंह समेत अन्य सहयोग में थे. जबकि वेद व्यास महाविद्यालय में केंद्रधीक्षक डा रामचंद्र मंडल छात्रों को पंक्तिवार कर सघन निरीक्षण के बाद अंदर

जाने की अनुमति दे रहे थे. मौके पर हेड कमांडो विपिन कुमार कमांडो दस्ता के साथ परीक्षा आरंभ होने से पहले जाम की स्थिति को नियंत्रण कर जाम को हटवाया. कमांडो दस्ता में मनोज, उदय शंकर, वरूण, अजय, सुभाष ने भी जाम को हटवाने में मदद किया.

नौ छात्र कदाचार में निष्कासित, 18 हजार जुर्माना : इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन कदाचार के आरोप में नौ छात्रों को निष्कासित किया गया. केशव कन्या इंटर स्तरीय बालिका विद्यालय से चार छात्रा, अनुग्रह उच्च विद्यालय सुखासन से दो छात्र, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय तीन छात्र कदाचार करते रंगेहाथ पकड़े गये. मौके पर ही उनकी कॉपी के साथ चिटपूर्जा नत्थी करते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया गया. सदर एसडीएम संजय कुमार निराला द्वारा 18 हजार जुर्माना वसूली के बाद छोड़ा गया.
मोबाइल से प्रश्न पत्र वायरल करने के आरोप में कॉलेज कर्मी गिरफ्तार : टीपी कॉलेज में कार्यरत कार्यालय सहायक को मनीष कुमार प्रश्न पत्र मोबाइल के माध्यम से वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मनीष को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर सदर थाना लाया गया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मोबाइल की जांच में मामला सही पाया गया है. उसपर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version