खगड़िया में भी थी सक्रियता

खुलासा . जमालपुर से चलाता था संगठन दौलतपुर से पकड़ा गया कुरसेला का उमेश यादव बिहार-यूपी भाकपा माअोवादी का एरिया कमेटी सचिव था. जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गायत्रीनगर से पिछले 17 फरवरी शुक्रवार को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार उमेश कुमार यादव वस्तुत: उत्तर बिहार और उत्तरप्रदेश के प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के स्पेशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 4:55 AM

खुलासा . जमालपुर से चलाता था संगठन

दौलतपुर से पकड़ा गया कुरसेला का उमेश यादव बिहार-यूपी भाकपा माअोवादी का एरिया कमेटी सचिव था.
जमालपुर : जमालपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गायत्रीनगर से पिछले 17 फरवरी शुक्रवार को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार उमेश कुमार यादव वस्तुत: उत्तर बिहार और उत्तरप्रदेश के प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के स्पेशल एरिया कमेटी का सचिव निकला. वह संगठन में अभिमन्यु जी के नाम से कार्य कर रहा था. जबकि जमालपुर में मनोज के छद्म नाम से रहता था. एसटीएफ ने उमेश कुमार यादव उर्फ अभिमन्यु जी उर्फ मनोज को मुजफ्फरपुर जिला के पारू थाना के कांड संख्या 13/17 में मोबाइल सर्विलांस के आधार पर काफी गोपनीयता बरतते हुए गिरफ्तार किया था.
उमेश पहले भी वर्ष 2011 में कुल छह हार्डकोर माओवादी नेताओं के साथ पकड़ा गया था, इनमें लगभग दो करोड़ रुपये के ईनामी नक्सली नेता आंध्रप्रदेश के वाराणसी सुब्रमण्यम, बंगाल के झंटू दा उर्फ पूर्णेंदु मुखर्जी तथा बिहार के गया जिले के विजय आर्या उर्फ यशपाल भी शामिल थे, जो संगठन के सेंट्रल कमेटी के सदस्य थे. बाद में वह 2014 में जेल से बाहर निकला था तथा नॉर्थ बिहार के खगड़िया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, छपरा
गोपालगंज, मोतीहारी तथा बगहा सहित पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश में धीमी पड़ी माओवादी गतिविधियों को सक्रिय करने में लगा हुआ था. वह प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के डबल यू के सचिव के रूप में कार्यरत था. उल्लेखनीय है कि उसकी गिरफ्तरी जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी दौलतपुर के गायत्रीनगर स्थित उसके मकान से एसटीएफ द्वारा किया यगा था, जहां वह अपना नाम बदल कर अपनी पत्नी उमा देवी के साथ रहता था. यह भी जानकारी मिली है कि उमेश ने वर्षों पहले अंतर्जातीय विवाह किया था ़

Next Article

Exit mobile version