मुंगेर : मुंगेर पुलिस द्वारा लगातार बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया जा रहा है और दर्जन भर से अधिक मोटर साइकिल जब्त की गयी है. बावजूद इसके बाइक चोरों का मनोबल घटने के बजाय बढ़ता जा रहा है. सोमवार को भी बाइक चोरों ने अतिसुरक्षित प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय परिसर से एक कर्मचारी की मोटर साइकिल चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाला. अब पुलिस है कि हुकमरान के कार्यालय परिसर से चोरी गयी मोटर साइकिल ढूढ़ने के लिए अंधेरे में हाथ-पैर मार रही है.
Advertisement
आयुक्त कार्यालय परिसर से बाइक की हुई चोरी
मुंगेर : मुंगेर पुलिस द्वारा लगातार बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया जा रहा है और दर्जन भर से अधिक मोटर साइकिल जब्त की गयी है. बावजूद इसके बाइक चोरों का मनोबल घटने के बजाय बढ़ता जा रहा है. सोमवार को भी बाइक चोरों ने अतिसुरक्षित प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय परिसर से एक कर्मचारी की मोटर […]
प्राप्त समाचार के अनुसार, आयुक्त कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी चंदन कुमार सिंह सोमवार को कार्यालय गया. उन्होंने अपनी हीरो ग्लेबर मोटर साइकिल जिसका नंबर बीआर10बी-1094 है को कार्यालय परिसर स्थित बाइक स्टैंड के समीप खड़ा किया. गाड़ी लगा कर वह कार्यालय में चला गया. छुट्टी के बाद वह गाड़ी निकालने पहुंचा तो मोटर साइकिल गायब थी. उसने कोतवाली थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
चोरों ने दी पुलिस को चुनौती: आयुक्त कार्यालय परिसर में ही पुलिस उपमहानिरीक्षक का कार्यालय संचालित होता है. कार्यालय के गेट पर 24 घंटे गार्ड तैनात रहता है. इतना ही नहीं इसी भवन में कई अन्य कार्यालय भी संचालित है. जिसका गार्ड एवं कार्यालय गार्ड भी परिसर में घूमते नजर आता है. इतनी सुरक्षा रहने के बावजूद इस कार्यालय परिसर से कर्मचारी की मोटर साइकिल चोरी कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement