पांच किलो गांजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार
मुंगेर : मुंगेर पुलिस की विशेष टीम ने रविवार की शाम वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के काला पत्थर चौबटिया स्थित कटरे की गुमटी पर छापेमारी कर गांजा के कारोबारी को गिरफ्तार किया. उसके दुकान एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र शंकरपुर स्थित घर से पुलिस ने 4 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया. इस मामले में फरार गांजा […]
मुंगेर : मुंगेर पुलिस की विशेष टीम ने रविवार की शाम वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के काला पत्थर चौबटिया स्थित कटरे की गुमटी पर छापेमारी कर गांजा के कारोबारी को गिरफ्तार किया. उसके दुकान एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र शंकरपुर स्थित घर से पुलिस ने 4 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया. इस मामले में फरार गांजा आपूर्तिकर्ता ओमप्रकाश यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के काला पत्थर चौबटिया पर एक गुमटी में गांजा का कारोबार हो रहा है. एक पुलिस टीम का गठन किया गया. उसके द्वारा गुमटी पर छापेमारी की गयी.
जहां से पुड़िया में बंद 150 ग्राम गांजा एवं 180 एमएल का रॉयल स्टैग के विदेशी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने शराब के नशे में धुत दुकानदार संजय यादव उर्फ भुटन यादव को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर जब पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर घर पर छापेमारी की तो वहां से एक पॉकेट में बंद गांजा बरामद हुआ. जिसमें 4 किलो 900 ग्राम गांजा था. एसपी ने बताया कि वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के चंडी स्थान निवासी ओमप्रकाश यादव गांजा का थोक बिक्रेता है जो छोटे-छोटे गुमटी व चाय-पान के दुकादार के माध्यम से गांजा को बेचवाने का काम करता है. इस मामले में दोनों के खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ओमप्रकाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. विदित हो कि शहर के वासुदेवपुर, मोगल बाजार, चंडीस्थान, नयागांव, राइसर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गांजा का कारोबार संचालित हो रहा है. शराब बंदी के बाद यहां गांजा का कारोबार तेज हो गया है और इस क्षेत्र से पुलिस ने कई बार गांजा बरामद भी की है. किंतु कारोबार पर विराम नहीं लग रहा.