भोपट, पातो व गौतम पर लगा सीसीए
मुंगेर : मुंगेर के शातिर अपराधी भाइयों पातो व गौतम (जुगवा गिरोह) व भोपटा यादव पर गृह विभाग ने सीसीए लगाया है. वर्तमान में तीनों मुंगेर मंडल कारा में बंद है. सीसीए लगने के साथ ही इन अपराधियों के जेल से बाहर आने के मंसूबे पर पानी फिर गया और अब ये लोग एक वर्ष […]
मुंगेर : मुंगेर के शातिर अपराधी भाइयों पातो व गौतम (जुगवा गिरोह) व भोपटा यादव पर गृह विभाग ने सीसीए लगाया है. वर्तमान में तीनों मुंगेर मंडल कारा में बंद है. सीसीए लगने के साथ ही इन अपराधियों के जेल से बाहर आने के मंसूबे पर पानी फिर गया और अब ये लोग एक वर्ष तक जेल में ही रहेंगे.
एसपी ने की थी अनुशंसा
जेल में बंद तीनों अपराधी जेल से बाहर निकलने वाला था. गौतम व पातो मंडल बरियारपुर के कुख्यात अपराधी जुगवा मंडल का भाई है और हत्या सहित कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. दोनों भाइयों को पुलिस ने पिछले वर्ष पटना से गिरफ्तार किया था. जबकि मुंगेर शहर के हेरूदिदयारा डकरा निवासी भोपट यादव भी कई हत्याकांडों का अभियुक्त है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने तीन माह पूर्व ही इन अपराधियों पर सीसीए लगाने की अनुशंसा की थी. जिसे पूरी प्रक्रिया के बाद राज्य सरकार ने स्वीकृत करते हुए अनुमति दी है.
कई संगीन मामले में लिप्त रहा है भोपटा
कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा निवासी भोपट पर हत्या, रंगदारी, वाहनों से अवैध वसूली व अपहरण के एक दर्जन से अधिक मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. सफियासराय थाना क्षेत्र के हेरुदियारा के साथ जिले के विभिन्न हिस्सों में वह आपराधिक घटना को अंजाम देता रहा है. सितंबर 2016 में भागलपुर रेलवे स्टेशन से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. एक दशक से भोपट यादव आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहा है. मई 2015 में हेरुदियारा निवासी श्रीलाल यादव के पुत्र गौतम यादव का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में भोपट यादव को आरोपित किया गया था. उस मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और जब वह जमानत पर बाहर निकला तो पुन: आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा. उसने स्टैंड संचालित कर रहे हेरुदियारा निवासी प्रेम शंकर उर्फ घोष से रंगदारी की मांग की थी. साथ ही राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर हेरूदियारा के समीप वह वाहनों से रंगदारी वसूलना उसका मुख्य पेशा बन गया था.
इनामी अपराधी था गौतम व पातो
बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी जुगवा मंडल का दो सहोदर भाई गौतम व पातो पर पर 50-50 हजार रुपये इनाम घोषित थे. इनके खिलाफ भागलपुर, मुंगेर सहित अन्य जिलों में अपहरण, हत्या, लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. पांच वर्ष पूर्व सोती पुल के निकट एक इंजीनियर सहित दो अन्य ग्रामीणों को गोलियों से छलनी कर दिया था. जुगवा के भाईयों ने इस हत्याकांड को महज वर्चस्व स्थापित करने को लेकर अंजाम दिया था. हाल के दिनों में जुगवा के रिश्ते के चाचा सह पड़िया पंचायत के मुखिया दूलो मंडल ने जुगवा को टक्कर देने की ठानी. जिस कारण बरियारपुर का कुछ इलाका दो दिनों तक बारूद की ढ़ेर पर रहा. जिसमें चार लोग जख्मी हुए थे. मुंगेर पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से 23 दिसंगर 2015 को इस गिरोह के आठ सदस्यों को पटना के रामकृष्ण मुहल्ले से गिरफ्तार किया. जुगवा सहित उसके दोनो भाईयों का कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, ओड़ीसा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में भी आपराधिक रिकार्ड था. जबिकि मुंगेर और भागलपुर में जुगवा गिरोह का आतंक लोगों के सर चढ़ कर बोलता है. जिसकी जिम्मेदारी गौतम व पातो पर थी.