भट्ठा मालिक को गोली मारी, घायल
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा बहियार में शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने राजाराम यादव को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति ईंट भट्ठा का मालिक और हेरूदियारा का रहने वाला है. उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. हेरूदियारा बहियार में राजाराम यादव का ईंट भट्ठा […]
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा बहियार में शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने राजाराम यादव को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति ईंट भट्ठा का मालिक और हेरूदियारा का रहने वाला है. उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
हेरूदियारा बहियार में राजाराम यादव का ईंट भट्ठा संचालित होता है. वह शुक्रवार की देर शाम मोटर साइकिल से बहियार होकर घर वापस आ रहा था. तभी सरसों के खेत से एक युवक निकला और उस पर गोलियां चलाने लगा. जिसमें एक गोली उसके बांये पैर के घुटने में लगी. वह हल्ला करते हुए मुख्य सड़क पर आया. तब तक ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. ग्रामीण के सहयोग से परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घायल राजाराम से जब गोली मारने वाला एवं गोली मारने का कारण पूछा गया तो वह कुछ नहीं बता पाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.