चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार
कार्रवाई. 23 फरवरी की रात हुई थी चोरी, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के लवकुश नगर में चोरी की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर लिया. पुलिस ने चोरी के जेवरात व अन्य समान सहित तीन चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया. मुंगेर : मुंगेर पुलिस की […]
कार्रवाई. 23 फरवरी की रात हुई थी चोरी, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के लवकुश नगर में चोरी की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर लिया. पुलिस ने चोरी के जेवरात व अन्य समान सहित तीन चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया.
मुंगेर : मुंगेर पुलिस की त्वरित कार्रवाई में गिरफ्तार किये गये सभी चोर कोतवाली थाना क्षेत्र के लालदरवाजा व कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर का रहने वाला है. चोरों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार लिया. मालूम हो कि
वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के लवकुश नगर निवासी डॉ पीके श्रीवास्तव घर में ताला लगा कर रिश्तेदार के यहां गये थे. चोरों को इसकी भनक लगी और 23 फरवरी की देर रात घर का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने सोने की चुड़ियां, मंगलसूत्र, नाक की बाली, पायल, मोबाइल, इंभर्टर, बेट्रा, नकदी सहित अन्य समान की चोरी कर ली थी. इस संबंध में पीड़ित द्वारा वासुदेवपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. इसके अतिरिक्त भी कई अन्य घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि चोरी की वारदात को पुलिस ने चैलेंज के रूप लिया और वासुदेवपुर ओपी प्रभारी प्रियरंजन को गिरोह के उद्भेदन में लगाया गया. पुलिस द्वारा 24 घंटे में ही गिरोह भंडाफोड़ कर लिया गया. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्य कोतवाली थाना क्षेत्र के लालदरवाजा निवासी राजेंद्र मंडल के पुत्र आकाश कुमार उर्फ छोटू, देवी प्रसाद यादव के पुत्र गौरव कुमार व कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर निवासी शिवनंदन प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार किया. उसके घरों से चोरी की गयी जेवरात सहित सभी अन्य समान की बरामदगी की गयी. चोरों ने जिस लोहे के रड से ताला तोड़ा था उसे भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद सभी समानों का बंटवारा कर अपना-अपना घर लेकर चला गया था. तीनों के घरों से समान की बरामदगी की गयी.