200 मरीजों को मिला लाभ
पहल. आइएमए जिला शाखा ने नि:शुल्क सेवा का किया आयोजन आइएमए के अधिकारियों ने बताया कि जिले भर के मरीजों के लिए प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को नि:शुल्क आउट डोर सेवा का आयोजन किया जायेगा. इसकी शुरुआत की जा चुकी है़ मुंगेर : शहर के आइएमए भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में […]
पहल. आइएमए जिला शाखा ने नि:शुल्क सेवा का किया आयोजन
आइएमए के अधिकारियों ने बताया कि जिले भर के मरीजों के लिए प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को नि:शुल्क आउट डोर सेवा का आयोजन किया जायेगा. इसकी शुरुआत की जा चुकी है़
मुंगेर : शहर के आइएमए भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को नि:शुल्क आउट डोर सेवा का आयोजन किया गया़ जिसका उद्घाटन डॉ अनिरुद्ध प्रसाद ने फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. आउटडोर में एसासिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह, सचिव डॉ दीपक कुमार, डॉ सुधीर कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ पीएम सहाय, डॉ इमा सिन्हा, डॉ रुचिता प्रसाद, डॉ सुनंदा तथा डॉ रूपा प्रसाद लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें चिकित्सीय सलाह दी.
सचिव डॉ दीपक कुमार ने बताया कि आउट डोर सेवा में लगभग 200 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य जांच नि:शुल्क किया गया तथा कई मरीजों के रक्त का भी जांच किया गया़ आइएमए के अधिकारियों ने बताया कि जिले भर के मरीजों के लिए प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को आइएमए भवन में नि:शुल्क आउट डोर सेवा का आयोजन किया जायेगा, जिसकी शुरुआत की जा चुकी है़ कुछ महीने के बाद महीने के प्रत्येक रविवार को इस तरह के नि:शुल्क आउट डोर सेवा किया जायेगा.
जिसमें विभिन्न प्रकार के नि:शुल्क जांच, एक्स-रे व अन्य चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ जिले के आम नागरिकों को मिलेगा. इस सेवा के लिए जिले भर के सभी नामचीन चिकित्सक, विशेषज्ञ चिकित्सक व परामर्शदाता की सहभागिता रहेगी़ मौके पर डॉ सुनील कुमार गुप्ता, डॉ अमित विक्रम, डॉ जगत प्रसाद, डॉ सीमा, डॉ संतलाल, राजकुमार सरावगी, राजेश जैन, जयकिशोर संतोष, कौशल किशोर पाठक तथा राजकुमार खेमका सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे़