आरोपित आकाश सहित प्राचार्य पर मामला दर्ज

दियारा में दर्जन भर राइफल बरामद सरपंच सहित सात लोग गिरफ्तार मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली दियारा में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर जहां दर्जन भर राइफल व अवैध हथियार बरामद की है. वहीं खगड़िया के मथार दियारा का सरपंच शिवनंदन यादव सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 6:24 AM

दियारा में दर्जन भर राइफल बरामद सरपंच सहित सात लोग गिरफ्तार

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली दियारा में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर जहां दर्जन भर राइफल व अवैध हथियार बरामद की है. वहीं खगड़िया के मथार दियारा का सरपंच शिवनंदन यादव सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान हथियार माफिया व पुलिस के बीच कई चक्र गोलियां भी चली. वैसे इस गोलीबारी में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. छापेमारी का नेतृत्व मुंगेर के एएसपी अभियान राणा नवीन कर रहे थे.
अवैध हथियार निर्माण व तस्करी के खिलाफ चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान के तहत रविवार को मुंगेर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा में वृहत रूप से छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान महुली दियारा में खगड़िया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार दियारा निवासी सरपंच शिवनंदन यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. बरामद हथियार में
एक सेमी
दियरा में दर्जन…
ऑटोमेटिक राइफल व बंदूक शामिल है. छापेमारी के दौरान पुलिस व हथियार माफिया आमने-सामने हो गये. पुलिस की ओर से हथियार माफियाओं को काबू में करने के लिए जवाबी फायरिंग भी की. पुलिस ने खदेड़ कर जहां सात लोगों को राइफल के साथ गिरफ्तार किया. वहीं बालू में गड़े हथियार व उपकरण भी बरामद किया. गिरफ्तार हथियार माफियाओं से मुफस्सिल थाने में गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने राइफल बरामदगी की पुष्टि की है.
पुलिस व हथियार माफियाओं के बीच फायरिंग
सरपंच शिवनंदन यादव खगड़िया के मथार दियारा का है रहनेवाला

Next Article

Exit mobile version