मुंगेर : फसल लुटेरे व पुलिस के बीच मुठभेड़

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहली दियारा में फसल लूट की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस व अपराधियों के बीच रविवार की शाम मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से 211 राउंड गोलियां चली. इसमें छर्रा लगने से दो पुलिस जवान मामूली रूप से जख्मी हो गये. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरपंच सहित नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 9:18 AM
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहली दियारा में फसल लूट की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस व अपराधियों के बीच रविवार की शाम मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से 211 राउंड गोलियां चली.
इसमें छर्रा लगने से दो पुलिस जवान मामूली रूप से जख्मी हो गये. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरपंच सहित नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि आधा दर्जन अपराधी फरार हो गये. गिरफ्तार अपराधियों के पास से नौ राइफल, एक अमेरिकन सेमी ऑटोमेटिक राइफल, एक दोनाली बंदूक व 215 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि सूचना मिली की 25 से 30 अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने एवं फसल लूटने के लिए हथियारों के साथ महुली दियारा में जुटे हैं.
जिस पर एक टीम का गठन किया गया जो नाव से गंगा पार कर दियारापहुंची. जब पुलिस ने अपराधियों की घेराबंदी शुरू की तो अपराधियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग करना प्रारंभ कर दिया. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गयी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों की ओर से 150 चक्र गोलियां चलायी गयी. जबकि पुलिस की ओर से 61 चक्र गोलियां दागी गयी. पुलिस द्वारा दियारा क्षेत्र में तीन तरफ से घेराबंदी की गयी थी. फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों में पुलिस ने नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार दियारा के सरपंच शिवनंदन प्रसाद यादव, उसका पुत्र गिरधर कुमार एवं गुड्डू कुमार, दामाद मानसी निवासी रविश कुमार, अशोक यादव, प्रकाश यादव, पांडव यादव, मनोज यादव व मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर श्रीतलाल टोला निवासी राजीव कुमार शामिल है.
शिवनंदन यादव का पुत्र सुनील यादव, सच्चिदानंद यादव, चिंटू शर्मा, बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी सिंटू यादव सहित अन्य फरार हो गये. एसपी ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में मुंगेर जिला पुलिस एवं एसटीएफ पुलिस शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version