22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएनएम पब्लिक स्कूल लिखे ऑटो से 95 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार

तारापुर पुलिस ने शांतिनगर स्थित एएनएम पब्लिक स्कूल के समीप मंगलवार को सड़क किनारे लावारिस अवस्था में खड़ी एक ऑटो से 95 बोतल विदेशी शराब बरामद किया, जबकि तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गया.

प्रतिनिधि, तारापुर. तारापुर पुलिस ने शांतिनगर स्थित एएनएम पब्लिक स्कूल के समीप मंगलवार को सड़क किनारे लावारिस अवस्था में खड़ी एक ऑटो से 95 बोतल विदेशी शराब बरामद किया, जबकि तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने शराब लदे ऑटो को जब्त कर थाना ले आयी. प्रभारी थानाध्यक्ष टीपू सुल्तान ने बताया कि 112 नंबर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शांतिनगर के समीप एक स्कूल के आगे खड़ी एक पियाजो ऑटो बीआर 08पी 4098 में अंग्रेजी शराब है. इसी सूचना पर छापेमारी की गयी तो मामला सही पाया गया. वाहन की तलाशी लेने पर ड्राइवर के सीट के नीचे से शराब बरामद किया गया. पुलिस ने शराब लदे वाहन को जब्त कर थाना ले आयी. जब्त की गयी शराब में रॉयल स्टैग ब्रांड के 375 एमएल का 82 बोतल, स्ट्रगलिंग रिजर्व 375 एमएल 13 बोतल है. यानी कुल 95 बोतल शराब बरामद किया गया. शराब की बोतल पर सेल फॉर झारखंड लिखा हुआ है. जबकि वाहन में एएनएम पब्लिक स्कूल का नाम भी लिखा है. पुलिस वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. बताया जाता है कि एएनएम पब्लिक स्कूल लिखे वाहन से शराब की बरामदगी होने पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि स्कूल वाहन की आड़ में शराब कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है. क्योंकि स्कूल वाहन का पुलिस जांच नहीं करती है और कारोबारी के लिए ऐसे वाहन सेफ माना जा रहा है. अगर स्कूल लिखे वाहन की जांच की जाये तो और भी शराब की बड़ी खेप बरामद हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें