वासुदेवपुर से विदेशी तो जमालपुर से देसी शराब की बरामदगी
Advertisement
20 बोतल विदेशी व 330 पाउच देसी शराब बरामद
वासुदेवपुर से विदेशी तो जमालपुर से देसी शराब की बरामदगी दो महिला व एक युवक को किया गया गिरफ्तार होली को लेकर चल रहा विशेष छापेमारी अभियान मुंगेर : होली को लेकर शराब तस्करी, बिक्री एवं भंडारण के खिलाफ मुंगेर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में काफी सफलता हाथ लगी है. दो दिनों […]
दो महिला व एक युवक को किया गया गिरफ्तार
होली को लेकर चल रहा विशेष छापेमारी अभियान
मुंगेर : होली को लेकर शराब तस्करी, बिक्री एवं भंडारण के खिलाफ मुंगेर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में काफी सफलता हाथ लगी है. दो दिनों की छापेमारी में 375 एमएल का 20 बोतल विदेशी शराब, 330 पाउच देशी शराब एवं 15 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. जबकि दो महिला एवं एक युवक को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया. वासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष प्रियरंजन ने गुप्त सूचना के आधार पर मोगल बाजार तीन नंबर गुमटी के
समीप छापेमारी कर शराब तस्करी कर लाते हुए सूरज कुमार यादव को गिरफ्तार किया. उसके पास से मेकडबल कंपनी के 375 एमएल का 20 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. बताया जाता है कि सूरज काफी दिनों से शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है. इधर जमालपुर के लोकोगेट के पास सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस ने 200 एमएल का 330 पाउच देशी शराब लावारिस अवस्था में बरामद किया.
दो दिनों में मिली बड़ी सफलता
होली के मद्देनजर पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत शनिवार को शामपुर थाना पुलिस ने जहां बसंती तालाब के समीप छापेमारी कर सलगा टुडू की पत्नी अतना देवी, सलगा मुरमू की पत्नी धानो देवी को 100 किलो महुआ फुल के साथ पकड़ा. उसी दिन शामपुर पुलिस ने गौरूपुर मुशहरू टोल में छापेमारी कर पंचलाल तांती को 15 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. जबकि शराब पीकर हंगामा कर रहे 10 लोगों को धरहरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. जमालपुर पुलिस ने भी एक युवक को लोको गेट के समीप गिरफ्तार किया जो शराब के नशे में धुत था.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि होली में शराब की खपत करने के प्रयास में माफिया लगे हुए है. जिस पर पुलिस की पैनी नजर है. सभी थानाध्यक्षों को जहां विशेष शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी का निर्देश दिया गया है. वहीं विशेष टीम द्वारा भी छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement