नौवागढ़ी पुलिस चौकी के नाम पर महज खानापूर्ति

मुंगेर : नौवागढ़ी बाजार में सुरक्षा के दृष्टिकोण से वर्ष 2014 में भगत सिंह चौक स्थित यात्रीशेड में पुलिस चौकी खोली गयी थी. कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा़ किंतु प्रशासनिक उदासीनता के कारण कुछ माह बाद यहां पुलिस चौकी के नाम पर महज खानापूर्ति होने लगी़ इस कारण आये दिन न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 5:31 AM

मुंगेर : नौवागढ़ी बाजार में सुरक्षा के दृष्टिकोण से वर्ष 2014 में भगत सिंह चौक स्थित यात्रीशेड में पुलिस चौकी खोली गयी थी. कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा़ किंतु प्रशासनिक उदासीनता के कारण कुछ माह बाद यहां पुलिस चौकी के नाम पर महज खानापूर्ति होने लगी़ इस कारण आये दिन न सिर्फ बाजार के व्यावसायी बल्कि आम राहगीर भी दहशत में रहते हैं.

इस पुलिस चौकी में सुबह 11 बजे से 1 बजे एवं 3 बजे से 6 बजे तक तीन पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाता है और सूरज ढलते ही पुलिसकर्मी वापस थाना लौट जाते हैं. बताया जाता है कि जिस समय बाजार में गोली चली, उससे कुछ ही दूरी पर पुलिस के जवान भी थे. किंतु जवानों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए कोई मशक्कत नहीं की. फलत: घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से निकल गये.

Next Article

Exit mobile version