15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1600 होमगार्ड हड़ताल पर विधि व्यवस्था में बढ़ी परेशानी

पांच दिनों तक कर्मी रहेंगे हड़ताल पर मुंगेर : होली जैसे संवेदनशील पर्व में जहां विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक व पुलिस महकमा पिछले एक माह से रणनीति बना रहे है. वहीं मुंगेर के 1600 होमगार्ड जवान पांच दिनों के सामूहिक हड़ताल पर चले गये हैं. इसके कारण विधि-व्यवस्था पर असर पड़ने की संभावना है, […]

पांच दिनों तक कर्मी रहेंगे हड़ताल पर

मुंगेर : होली जैसे संवेदनशील पर्व में जहां विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक व पुलिस महकमा पिछले एक माह से रणनीति बना रहे है. वहीं मुंगेर के 1600 होमगार्ड जवान पांच दिनों के सामूहिक हड़ताल पर चले गये हैं. इसके कारण विधि-व्यवस्था पर असर पड़ने की संभावना है, वहीं अधिकारियों के आवास व कार्यालय होमगार्ड विहीन हो गया है.
बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर समान काम के समान वेतन, पुलिसकर्मियों की तरह सुविधा व सेवा नियमित करने की मांग को लेकर होमगार्ड जवान शनिवार से पांच दिवसीय हड़ताल पर चले गये. संघ के जिलाध्यक्ष दिवाकर कुमार के नेतृत्व में होमगार्ड जवानों ने प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, एसपी सहित सभी सरकारी कार्यालय व आवास पर पहुंच कर ड‍्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों को वापस बुला लिया. जिसके कारण यहां जवानों की संख्या कम हो गयी. इतना ही नहीं कई कार्यालय में तो जवान विहीन हो गये. क्योंकि वहां होमगार्ड के सहारे की सुरक्षा की बागडोर थी.
थाना से होमगार्ड वापस होने के कारण थाने में जवानों की कमी हो गयी है. जबकि होमगार्ड के सहारे ही होली पर्व को लेकर चिह्नित किये गये संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा का दारोमदार था. दिवाकर कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा होमगार्ड जवानों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. जबकि विधि-व्यवस्था संधारण में होमगार्ड का योगदान काफी महत्वपूर्ण है.
होमगार्ड जवान हड़ताल पर चले गये हैं. जिसको लेकर जिला बल के साथ ही पीटीसी जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है. इसके अतिरिक्त बीएमपी के जवानों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी.
आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें