होलिका दहल आज, होली कल

होली के रंग में डूबा योग नगरी मुंगेर, चारों ओर उत्साह का वातावरण मुंगेर : योग नगरी मुंगेर होली के रंग में रंग गया है. रविवार की शाम जहां अगजा अर्थात होलिका दहन किया जायेगा. वहीं 13 मार्च सोमवार को रंग, अबीर, गुलाल खेला जायेगा. इसे लेकर गांव-टोले व मुहल्लों में खुशी का माहौल है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 5:57 AM

होली के रंग में डूबा योग नगरी मुंगेर, चारों ओर उत्साह का वातावरण

मुंगेर : योग नगरी मुंगेर होली के रंग में रंग गया है. रविवार की शाम जहां अगजा अर्थात होलिका दहन किया जायेगा. वहीं 13 मार्च सोमवार को रंग, अबीर, गुलाल खेला जायेगा. इसे लेकर गांव-टोले व मुहल्लों में खुशी का माहौल है. खासकर बच्चे जहां होली को लेकर आज से ही पिचकारियां भरने लगे हैं. वहीं घर में पूआ व अन्य पकवान भी बनाये जा रहे हैं. बाजार में रंग-गुलाल व पूजन-सामग्री की जहां बिक्री जमकर हो रही. वहीं रंग-बिरंगे टोपियां, मुखौटे, हेयर स्टाइल वाली टोपी, मूंछ, सीटी वाली टोपी की जमकर खरीदारी हो रही.
आज शाम जलेगा अगजा
श्री बड़ी दुर्गा स्थान सादीपुर के पंडित जयप्रकाश महाराज ने बताया कि रविवार को फाल्गुन पक्ष पूर्णिमा होगा और रात्रि सात बजे होलिका दहन किया जायेगा. जबकि 13 मार्च सोमवार को चैत कृष्ण पक्ष प्रतिपदा को होली का त्योहार मनाया जायेगा. इधर होलिका दहन को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर तैयारी चल रही है.
मारवाड़ी समाज की महिलाएं टैक्सी स्टैंड के समीप अगजा के मौके पर विशेष पूजन करेगी. जिला प्रशासन द्वारा हिदायत दी गयी है कि मुख्य पक्की सड़क पर अगजा न जलाया जाय. बल्कि सड़क किनारे मिट्टी वाले भाग में ही अगजा जलाया जाय.

Next Article

Exit mobile version