गृहरक्षक अपने आंदोलन को अब करेंगे और तेज

मुंगेर : समान काम के समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताली गृहरक्षक गुरुवार से शहीद स्मारक के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. उसका नेतृत्व बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष दिवाकर कुमार कर रहे हैं. धरना स्थल से गृहरक्षकों ने ऐलान किया कि अगर हमारी मांगों को सरकार नहीं मानती है तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2017 7:58 AM
मुंगेर : समान काम के समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताली गृहरक्षक गुरुवार से शहीद स्मारक के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. उसका नेतृत्व बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष दिवाकर कुमार कर रहे हैं.
धरना स्थल से गृहरक्षकों ने ऐलान किया कि अगर हमारी मांगों को सरकार नहीं मानती है तो बिहार में चक्का जाम किया जायेगा. इधर गृहरक्षक के हड़ताल पर चले जाने से विभिन्न सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था में भी समस्या उत्पन्न हो रही है. वक्ताओं ने कहा कि जब तक राज्य सरकार गृहरक्षकों को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयानुसार समान काम के लिए समान वेतन का भुगतान एवं बिहार पुलिस की तरह अन्य सुविधा उपलब्ध नहीं कराती है.
तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. बिहार पुलिस की तरह हमलोग दिन रात काम करते हैं. लेकिन एक ही थाने में एक ही तरह काम करने वाले के बीच इतना अंतर है कि होमगार्ड के जवान अपने-आप की नजर में गिर जा रहे हैं. सेवाकाल में मृत्यु होने की स्थिति में हमारे आश्रितों को सरकारी नौकरी तथा मुआवजा के रूप में दस लाख रूपए की राशि उपलब्ध सरकार को करानी चाहिए. धरना पर सुनील कुमार, दशरथ यादव, विभाष कुमार, रंजीत कुमार, नरेश यादव, कमल किशोर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version