मुंगेर : दो पक्षों में मारपीट, पथराव, फायरिंग
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में गुरुवार को एक युवक के साथ मारपीट की घटना को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. विरोध में सड़क जाम, पथराव व गोलीबारी भी की गयी. घटना को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. डीएम उदय कुमार सिंह व […]
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में गुरुवार को एक युवक के साथ मारपीट की घटना को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. विरोध में सड़क जाम, पथराव व गोलीबारी भी की गयी. घटना को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. डीएम उदय कुमार सिंह व एसपी आशीष भारती ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. इधर घटना को लेकर दो समुदाय के बीच भीषण तनाव उत्पन्न हो गया.भागलपुर के आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने भी मुंगेर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
मुखिया के साथ की मारपीट
मामला तूल पकड़ता देख शंकरपुर पंचायत के मुखिया बमबम यादव अपने कुछ समर्थकों के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर समझाने का प्रयास किया. इस पर भीड़ उग्र हो गयी और मुखिया व उनके समर्थकों के साथ बदसलुकी की. कुछ उपद्रवी तत्वों ने मारपीट भी की.
किसी तरह मुखिया व उनके समर्थकों ने वहां से भाग कर जान बचाया. मुखिया के साथ मारपीट की सूचना पर शंकरपुर व मोहली के ग्रामीण उग्र हो गये और सैकड़ों की संख्या में शंकरपुर नवादा से नयागांव तक पथराव शुरू कर दिया. नयागांव के लोगों ने भी पथराव शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही चौरंबा के लोग भी गोलबंद हो गये. इसके बाद शंकरपुर, मोहली, नयागांव व चौरंबा की ओर से फायरिंग भी की जाने लगी. लगभग 40 से 50 राउंड गोलियां दोनों पक्षों की ओर से चली. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लोगों को शांत करने के लिए शंकरपुर नवादा के पास बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को तितर-बितर किया गया. डीएम-एसपी के पहुंचने के बावजूद दोनों पक्षों की ओर से छिप-छिप कर हवाई फायरिंग की जाती रही.
मामूली कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद : नयागांव निवासी मो इशरार अंसारी का नाती मो वसीम उर्फ मो अब्दुल रज्जाक अपनी बाइक से शंकरपुर गांव मुर्गा का मीट लाने गया था. वहीं पर कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गयी और युवकों ने मो वसीम की जम कर धुनाई कर दी. साथ ही उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जब वह लौट कर घर नयागांव पहुंचा तो परिजन उसे वासुदेवपुर ओपी ले गये. जहां से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. घटना के विरोध में नयागांव के पास ही एक पक्ष के लोगों ने सड़क जाम कर मारपीट करनेवाले युवकों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में
घटनास्थल पर डीएम उदय कुमार सिंह व एसपी आशीष भारती कैंप कर रहे हैं और पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार, एएसपी सदर हरिशंकर कुमार, एएसपी अभियान राणा नवीन भी मौके पर जमे हुए हैं. प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है और स्थिति तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में है.
आइजी ने अधिकारियों के साथ की बैठक : आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े भी घटना की जानकारी मिलते ही मुंगेर पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक की. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद परिसदन में प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा, डीएम उदय कुमार सिंह एवं एसपी आशीष भारती के साथ बैठक कर जहां विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये. वहीं उपद्रवी तत्वों की पहचान कर उसके विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिये.