Advertisement
मुंगेर में स्थिति सामान्य
तनाव. गुरुवार को हुई थी मारपीट, पथराव व आगजनी नयागांव-शंकरपुर गांव के बीच मारपीट, पथराव व गोलीबारी के बाद उत्पन्न विवाद तो थम गया है, लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है. एतियात के तौर पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवान को तैनात किया गया है. जबकि खुद जिलाधिकारी उदय कुमार […]
तनाव. गुरुवार को हुई थी मारपीट, पथराव व आगजनी
नयागांव-शंकरपुर गांव के बीच मारपीट, पथराव व गोलीबारी के बाद उत्पन्न विवाद तो थम गया है, लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है. एतियात के तौर पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवान को तैनात किया गया है. जबकि खुद जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने आशीष भारती ने शुक्रवार को तनावग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया.
इधर उत्पन्न विवाद के मामले में कुल तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाये हुए है और दोनों पक्ष से शांति व्यवस्था बहाल रखने की अपील की गयी है.
मुंगेर : शुक्रवार को जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने तनावग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया. सुरक्षा बलों के साथ अधिकारियों ने नयागांव, शंकरपुर नवादा, शंकरपुर, मोहली एवं चुरंबा क्षेत्र का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही कैंप कर रहे दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये. अधिकारियों ने आम लोगों से भी मिलकर शांति व्यवस्था बहाल रखने में सहयोग की अपील की. अधिकारियों ने वासुदेवपुर थाना में बैठक कर उत्पन्न स्थिति व सुरक्षा को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया. मौके पर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, एएसपी हरिशंकर कुमार, एएसपी अभियान राणा नवीन सहित विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे.
आठ स्थानों पर पुलिस कर रही कैंप
नयागांव, शंकरपुर नवादा मोड़, शंकरपुर में आठ स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनात किया गया है. कई स्थानों पर महिला सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है. जबकि तीन स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात हैं. तीन पाली में अलग-अलग दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों को रखा गया है जो 24 घंटे तक तय स्थान पर कैंप करती रहेगी. साथ ही बासुदेवपुर, कोतवाली एवं मुफस्सिल थाना को इन क्षेत्रों में लगातार गश्ती करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दे रखा है.
क्या था मामला
गुरुवार को नयागांव अपने ननिहाल आये मो. वसीम के साथ शंकरपुर गांव में कुछ युवकों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसके विरोध में नयागांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. शंकरपुर पंचायत के मुखिया जब जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट की. जिसके बाद नयागांव व शंकरपुर के ग्रामीण आपस में भिड़ गये. इसमें मोहली व चुरंबा के ग्रामीण भी एक दूसरे के पक्ष में खड़ा हो गये. जमकर पत्थरबाजी व गोलीबारी हुई थी.
शांति की अपील
जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस कैंप कर रही है. जबकि उपद्रव करने वाले उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जबकि दोनों पक्षों के पीड़ित के बयान पर भी मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement