21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति रहेगी, तभी संभव होगा विकास

समारोह. चार दिवसीय अंग महोत्सव व बिहार दिवस प्रारंभ, विधायक ने किया उद‍घाटन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग पटना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार की शाम चार दिवसीय अंग महोत्वसव सह बिहार दिवस का शुभारंभ हुआ. विधायक विजय कुमार विजय, जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, डीडीसी रामेश्वर पांडे, मेयर कुमकुम देवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष […]

समारोह. चार दिवसीय अंग महोत्सव व बिहार दिवस प्रारंभ, विधायक ने किया उद‍घाटन

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग पटना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार की शाम चार दिवसीय अंग महोत्वसव सह बिहार दिवस का शुभारंभ हुआ. विधायक विजय कुमार विजय, जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, डीडीसी रामेश्वर पांडे, मेयर कुमकुम देवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि एवं समाज सेवी निरंजन शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.
मुंगेर : चार दिवसीय अंग महोत्सव की शुरुआत करते विधायक ने कहा कि विकास के लिए माहौल का शांतिपूर्ण होना जरूरी है. क्योंकि विकास को गति देने वाले अधिकारी का पूरा ध्यान कार्य पर रहेगा. जब माहौल शांत नहीं रहेगा तो प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान बंट जायेगा और विकास अवरुद्ध होगा. शांति बहाल कर अधिकारियों को सहयोग प्रदान करें. ताकि विकास की तेज गति बनी रहे. मुंगेर में विकास का कार्य तेजी से चल रहा है. घोरघट पुल एवं बरियारपुर रेलवे ओभव ब्रिज का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए जमीन का चयन कर लिया गया और सरकार ने उस पर मुहर भी लगा दिया.
जमीन रजिस्ट्री का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा. मानसी व गंडक के बीच पुल बन रहा है. दियारा क्षेत्र भी पुल बनने से शहर बन जायेगा. मुंगेर के लोग बाहर बदनाम है. लेकिन मुंगेरी का दिल दरियादिल है. यहां के लोग का सहयोग हमेशा विकास कार्य में मिलता रहा है और मिलता रहेगा. जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी साधन दिया जाता है. उसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हम करते है. ताकि लोगों का बेहतर मनोरंजन किया जा सके.
सरकारी कार्य करते-करते अधिकारी बोझिल हो जाते है. ऐसे कार्यक्रमों से उर्जा मिलती है. स्वस्थ्य वातावरण तैयार करने में ही सहयोग प्रदान होता है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि मुंगेर अंग क्षेत्र में आता है और अंग की कला एवं संस्कृति का क्षेत्र काफी अव्वल रहा है. मंजूषा पेटिंग ने काफी प्रसिद्धि पायी है. सरकार का प्रयास है कि संस्कृति को बढ़ावा दिया जाय. मौके पर एडीएम ईश्वरचंद्र शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक केके उपाध्याय, नगर आयुक्त एसके पाठक, स्वामी अनुरागानंद, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
तृषा चटर्जी व पार्थो की एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति पर झूमे श्रोता
रॉयल इवेंट के कलाकारों ने बांधा समां
बिहार म्यूजिक एंड आर्ट के कलाकारों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. जबकि मद्य निषेद्य को लेकर बनायी गयी एक डाक्यूमेंट्री का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की गयी. रॉयल इवेंट के कलाकार सारेगामा की विजेता तृषा चटर्जी एवं पार्थो ने एक से बढ़ कर एक गीत-संगीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. टीम के अमृता दिक्षित, राज सागर, सुदिप्ता बनर्जी ने भी कई फिल्मी गीत प्रस्तुत किया. आकृति कला केंद्र मुंगेर की ओर से नाटक का मंचन किया गया.
निकाली बाइक रैली: गंगा महाआरती के पूर्व समाहरणालय से मोटर साइकिल रैली निकाली गयी़ जिसमें दर्जनों सरकारी कर्मी, समाजसेवी व स्थानीय लोगों ने भाग लिया़ मोटर साइकिल रैली किला के दक्षिणी द्वार से होते हुए भगत सिंह चौक होकर शहर के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए पुन: समाहरणालय के समीप संपन्न हो गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें