तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए नगर भवन में लगेगा शिविर

7 से 18 अप्रैल तक नगर भवन में आयोजित होगा शिविर मुंगेर : प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मुंगेर के नगर भवन में 12 दिवसीय अलविदा तनाव शिविर का आयोजन किया जायेगा. 7 से 18 अप्रैल तक चलने वाले इस शिविर में प्रख्यात तनाव मुक्ति विशेषज्ञ ब्रह्म कुमारी पूनम बहन लोगों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 12:52 AM

7 से 18 अप्रैल तक नगर भवन में आयोजित होगा शिविर

मुंगेर : प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मुंगेर के नगर भवन में 12 दिवसीय अलविदा तनाव शिविर का आयोजन किया जायेगा. 7 से 18 अप्रैल तक चलने वाले इस शिविर में प्रख्यात तनाव मुक्ति विशेषज्ञ ब्रह्म कुमारी पूनम बहन लोगों से तनाव मुक्ति का रास्ता प्रशस्त करेंगी. ये बातें सोमवार को ब्रह्मकुमारी के शास्त्रीनगर स्थित सेवाकेंद्र की मनीषा बहन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेंकर सेवा केंद्र की प्रशासनिक अनीता दीदी के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है. पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स लगा कर इस शिविर की जानकारी दी जायेगी. शिविर में प्रवेश नि:शुल्क है.
लेकिन इसमें भाग लेने वालों को शास्त्रीनगर स्थित सेवा केंद्र में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. इंट्री पास पर ही अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी. उन्होंने कहा कि आज हर लोग तनावग्रस्त होते जा रहे हैं. पूनम बहन लोगों को जीवन जीने के ऐसे सरल एवं व्यवहारिक नुस्खे बतायंगी. आज तनाव के कार ब्लड प्रेशर, डायबिटिज, हृदयरोग, डिप्रेशन जैसी बीमारियों से छुटकारा का पाने की जानकारी शिविर में दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version