जमालपुर के केशोपुर के रहनेवाले थे विजय चंद्र शर्मा
भाई ने लगाये गंभीर आरोप, जांच की मांग जमालपुर : मृतक दारोगा विजय चंद्र शर्मा के छोटे भाई अमर शर्मा ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की मौत दुर्घटना में नहीं हुई है, बल्कि एक साजिश के तहत उसकी हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि चार दिन पूर्व एयरपोर्ट के पास बदमाशों द्वारा […]
भाई ने लगाये गंभीर आरोप, जांच की मांग
जमालपुर : मृतक दारोगा विजय चंद्र शर्मा के छोटे भाई अमर शर्मा ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की मौत दुर्घटना में नहीं हुई है, बल्कि एक साजिश के तहत उसकी हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि चार दिन पूर्व एयरपोर्ट के पास बदमाशों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया था. बदमाशों द्वारा चलाई गोली से वे बाल-बाल बच गये थे. उन्होंने भागलपुर के पुलिस अधीक्षक को भी इस बारे में जानकारी दी थी और उनसे जान पर खतरा बताते हुए तिलकामांझी थाना से स्थानांतरण की
मांग की थी. उसका भाई इसके कारण परेशान था. छोटे भाई ने यह भी कहा कि दारोगा भाई भागलपुर में ही अपने परिवार के साथ रहता था, फिर क्या बात हो गयी कि बगैर परिजनों को बताये ही वहां की पुलिस ने लावारिस लाश की तरह विजय चंद्र का पोस्टमार्टम करा दिया. उन्होंने मृतक दारोगा के शव के दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की. वहीं बहन सोनी ने दारोगा के मोबाइल के कॉल डिटेल्स की जांच की मांग की है.