रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंगेर : रंगदारी मामले में शामिल दो अपराधियों को लाल दरवाजा टीओपी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बोतल यादव उर्फ विक्की एवं अज्जू यादव लाल दरवाजा का ही रहने वाला है. जिसे पुलिस ने रंगदारी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. प्राप्त समाचार के अनुसार पिछले कुछ […]
मुंगेर : रंगदारी मामले में शामिल दो अपराधियों को लाल दरवाजा टीओपी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बोतल यादव उर्फ विक्की एवं अज्जू यादव लाल दरवाजा का ही रहने वाला है. जिसे पुलिस ने रंगदारी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. प्राप्त समाचार के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लाल दरवाजा, गंगानगर एवं पुराना मुंगेर रेलवे स्टेशन के आस-पास छोटे-मोटे दुकानदार से रंगदारी वसूलने का मामला प्रकाश में आया है.
गंगानगर में झोपड़ी में दुकान चलाने वाली सुनीता देवी ने लाल दरवाजा ओपी में लिखित शिकायत की कि दो युवक रंगदारी की मांग करते हैं और नहीं देने पर दुकान जलाने व जान मारने की धमकी भी देते हैं. टीओपी प्रभारी रामनरेश सिंह ने कार्रवाई प्रारंभ करते हुए मंगलवार को जब दोनों रंगदारी मांगने दुकान पर पहुंचे, तो पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.
हांलाकि उसके पास से किसी तरह का हथियार बरामद नहीं हुआ. पुलिस ने दोनों को रंगदारी मामले में जेल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि बोतल व अज्जू नशे का आदी है. रोजाना ताड़ी व गांजा पीने के लिए दोनों ने छोटे-मोटे कटरा व झोपड़ी में दुकान चलाने वालों से रंगदारी वसूलता है. कई दुकानदारों से 500-1000 रुपये भी तसीलना शुरू कर दिया था.