सदर अस्पताल में जख्मी प्रेमी का कराया गया इलाज
Advertisement
मुंगेर पुलिस ने भीड़ से बचाया प्रेमी की जान
सदर अस्पताल में जख्मी प्रेमी का कराया गया इलाज मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के मिर्ची तालाब धोबी टोला में एक युवक को बांध कर बुरी तरह से पिटाई करने की सूचना पर बुधवार की सुबह पहुंची पुलिस ने एक प्रेमी की जान बचा ली. बुरी तरह पिटाई से घायल प्रेमी युवक को पुलिस ने […]
मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के मिर्ची तालाब धोबी टोला में एक युवक को बांध कर बुरी तरह से पिटाई करने की सूचना पर बुधवार की सुबह पहुंची पुलिस ने एक प्रेमी की जान बचा ली. बुरी तरह पिटाई से घायल प्रेमी युवक को पुलिस ने सदर अस्पताल में इलाज कराया और फिर उसे नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
क्या है मामला
मुंगेर शहर के मिर्ची तालाब धोबी टोला निवासी राजीव कुमार पेशे से प्राइवेट टयूटर हैं. वह मुहल्ले के ही एक नाबालिग लड़की को पढ़ाता था. इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया और 20 मार्च को दोनों घर छोड़ कर भाग निकले. इस मामले में लड़की के भाई नारायण रजक ने 21 मार्च को कोतवाली थाना में राजीव व उसके परिवार के खिलाफ अपनी बहन के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसका कोतवाली थाना कांड संख्या 94/17 है.
बरौनी होटल से दोनों को पकड़ा
राजीव ने बताया कि लड़की के साथ वह पटना जिले के बाढ़ चला गया. मंदिर में दोनों ने शादी कर ली. बाढ़ से दोनों बरौनी चला गया. वहीं के होटल गौतम इंटरप्राइजेज में कमरा ले कर रुका, जहां से दोनों ट्रेन पकड़ कर राज्य छोड़ कर जाने की फिराक में था. राजीव ने बताया कि 21 मार्च को ही लड़की के परिजन होटल पहुंच गये और हमदोनों को पकड़ लिया. मारपीट करने के बाद हम दोनों को नारायण रजक अपने मौसी के घर बेगूसराय के बलिया ले गया. वहां भी पिटाई की. इसके बाद वे लोग मुझे मिर्ची तालाब ले आये और हत्या करने की साजिश रचने लगे. यहां भी बुरी तरह से लड़की के परिजनों ने मुझे पीटा. पुलिस ने पहुंच कर जान बचायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement