मुंगेर में बढ़ा अपराध का ग्राफ
हत्या व गोलीबारी के आरोपितों की भी नहीं हो रही गिरफ्तारी लगातार हो रही आपराधिक घटनाअों के बावजूद मुंगेर पुलिस के हाथ खाली हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही. लोगों में दहशत का माहौल है. मुंगेर : एक ओर मुंगेर पुलिस नित नये उपलब्धि अपने नाम कर रही है. वहीं दूसरी ओर क्राइम कंट्रोल […]
हत्या व गोलीबारी के आरोपितों की भी नहीं हो रही गिरफ्तारी
लगातार हो रही आपराधिक घटनाअों के बावजूद मुंगेर पुलिस के हाथ खाली हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही. लोगों में दहशत का माहौल है.
मुंगेर : एक ओर मुंगेर पुलिस नित नये उपलब्धि अपने नाम कर रही है. वहीं दूसरी ओर क्राइम कंट्रोल की स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही. कई मामले में अबतक पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार भी नहीं कर पायी है. नौवागढ़ी में सरेशाम महज मोटर साइकिल के सटने से जिस प्रकार अपराधी ने दो युवकों को गोली मार दी उस मामले में भी पुलिस अबतक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं कर पायी है. जबकि वह अपराधी मुंगेर का मोस्ट वांटेड है और उस घटना के बाद मुंगेर शहर के कटघर में भी उसने एक वारदात को अंजाम दिया. इधर युवा जदयू के अमित यादव के घर मंगलवार को दिनदहाड़े गोलीबारी के मामले में भी पुलिस की हाथ खाली है.
जनवरी से अबतक अपराधियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया. बरियारपुर में सरेआम घर में घुस कर अपराधियों ने मां-बेटी को गोली मार दी थी. मां की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस मामले में पुलिस ने एक नामजद को तो गिरफ्तार कर लिया. लेकिन अन्य तीन नामजद आरोपी अब भी बाहर घूम रहा है. साथ ही पुलिस कांट्रेक्ट कीलर की पहचान तक नहीं कर पायी है. पिछले दिनों 21 मार्च 2017 को अपराधियों ने युवा जदयू के जिला महासचिव अमित यादव के हाजीसुभान स्थित घर पर दिन-दहाड़े गोलीबारी की. जो शहरी क्षेत्र में आता है. इस मामले में प्राथमिकी तो दर्ज की गयी है. किंतु आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि बहुत सारे मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी करने के साथ ही चिह्नित किया गया है. फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इस साल हुई आपराधिक घटनाएं
1 जनवरी 2017 : पूरा शहर जहां नव वर्ष मना रहा था वहीं वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के शेरपुर में अपराधियों ने घेर कर दिन दहाड़े केमखा निवासी रविश कुमार उर्फ गोलू को गोली मार कर घायल कर दिया. इस मामले में पांच नामजद को गिरफ्तार नहीं कर पायी.
5 जनवरी 2017 : 5 जनवरी को तो बरियारपुर में दो अपाची मोटर साइकिल पर सवार पांच अपराधी बहादुरपुर गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक देवेंद्र शर्मा के घर घुस गये और किचन में खाना बना रही मां-बेटी को गोली मार दी. मां निवेदिता भारती की मौत मौके पर हो गयी. जबकि गर्भवती बेटी दीपिका शर्मा गोली लगने से घायल हो गयी. में चार नामजद बनाये गये. लेकिन अब तक कांट्रेक्ट किलर की पहचान पुलिस नहीं कर पायी है.
6 जनवरी 2017 : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह निवासी वृद्ध वकील यादव को जमीन विवाद में पीट-पीट कर घायल कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पांच लोगों में एक की भी गिरफ्तारी संभव नहीं हो पायी.
10 जनवरी 2017 : तारापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बहियार में एक महिला का शव बरामद हुआ था. उसकी हत्या कर बहियार में फेंक दिया गया. उसके पास मेकअप का सामान बरामद हुआ. पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर सकी है.
6 फरवरी 2017 : धरहरा थाना क्षेत्र के औड़ाबगीचा गांव निवासी कुख्यात चंचल यादव की हत्या अपराधियों ने सफियाबाद ओपी क्षेत्र के फरदा में कर दिया और शव को लखीसराय के चानन नदी के पास फेंक दिया था. इस मामले में भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
12 फरवरी 2017 : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर बिहारी मरर टोला निवासी मुरलीधर यादव की पत्नी को मामूली जमीन विवाद में तेल छिड़कर आग लगा दिया. इलाज के दौरान खगड़िया सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. मरने से पहले उसने पड़ोस के ही एक युवक को आरोपित की थी. अब तक युवक के विरुद्ध भी कार्रवाई नहीं कर सकी है.
8 मार्च 2017 : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी सब्बो सहनी के घर घुस कर अपराधियों ने उसकी पत्नी अमला देवी को गोली मार दी. इलाज भागलपुर में चल रहा है. इस मामले में भी पुलिस की कार्रवाई नगण्य है.
9 मार्च 2017 : राष्ट्रीय उच्च पथ 80 नौवागढ़ी मुख्य बाजार में मोटर साइकिल का हैंडल सटने के विवाद में कुख्यात अपराधी रवि पासवान ने दो युवकों को गोली मार दिया. अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
12 मार्च 2017 : शहर के कटघर मुहल्ले में अपराधियों ने रवि सिन्हा को दिनदहाड़े गोली मार कर घायल कर दिया. इस मामले में नौवागढ़ी कांड के अभियुक्त रवि पासवान का नाम शामिल है. जिसे अबतक गिरफ्तार नहीं किया जा सका.