चार दिनों में पुराने ढर्रे पर पहुंच गयी अस्पताल की व्यवस्था

चेचक पीड़ित बच्चों का चिकित्सक ने किया इलाज बरियारपुर : बरियारपुर प्रखंड के तीन पंचायत कल्याणटोला, बरियारपुर उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में चेचक के बढ़ते प्रकोप के रोकथाम के लिए गुरुवार को चिकित्सकों का दल पहुंचा. जहां बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बरियारपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या 8, 9 एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 4:55 AM

चेचक पीड़ित बच्चों का चिकित्सक ने किया इलाज

बरियारपुर : बरियारपुर प्रखंड के तीन पंचायत कल्याणटोला, बरियारपुर उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में चेचक के बढ़ते प्रकोप के रोकथाम के लिए गुरुवार को चिकित्सकों का दल पहुंचा. जहां बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बरियारपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या 8, 9 एवं 10 सहित अन्य वार्डों में चेचक से पीड़ित बच्चों का स्वास्थ्य जांच की.
जांच के क्रम में पाया गया कि यह बड़ा चेचक है और इसमें सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि मार्च व अप्रैल महीना में इस रोग का संक्रमण बढ़ जाता है. जिसके कारण बच्चे ज्यादातर पीड़ित होते हैं. दल में ड्रेसर राघवेंद्र कुमार, एएनएम अंजु कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version