अपराध. अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह सक्रिय
Advertisement
ऋषिकुंड व करैली पहाड़ पर फायरिंग
अपराध. अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह सक्रिय अवैध हथियार निर्माण में संलिप्त लोग रेस्ट हाउस को हथियार निर्माण तस्करी के लिए हथियाने का प्रयास कर रहा है. शुक्रवार को महंत की सहमति नहीं होने पर अपराधियों ने सैकड़ों चक्र फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया. हवेली खड़गपुर /बरियारपुर : ऋषिकुंड व आसपास के पहाड़ […]
अवैध हथियार निर्माण में संलिप्त लोग रेस्ट हाउस को हथियार निर्माण तस्करी के लिए हथियाने का प्रयास कर रहा है. शुक्रवार को महंत की सहमति नहीं होने पर अपराधियों ने सैकड़ों चक्र फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया.
हवेली खड़गपुर /बरियारपुर : ऋषिकुंड व आसपास के पहाड़ पर अवैध हथियार निर्माण करने वाले गिरोह का कब्जा है. शुक्रवार की मध्य रात्रि हथियार निर्माण में लगे लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने या जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. लेकिन क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. बताया जाता है कि ऋषिकुंड के क्षतिग्रस्त रेस्ट हाउस की स्वंय के खर्चे से वहां रहने वाले महंत ने ग्रिल गेट लगा कर रहने योग्य बनाया है.
अवैध हथियार निर्माण में संलिप्त लोग इस भवन को हथियार निर्माण और हथियार तस्करी के लिए हथियाने का प्रयास कर रहा है. महंत की सहमति नहीं मिलने पर अपराधियों ने शुक्रवार की मध्य रात्रि सैकड़ों चक्र फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया. विदित हो कि ऋषिकुंड सहित पहाड़ी इलाके में एसएसबी, सीआरपीएफ व शामपुर थाना पुलिस कई बार छापेमारी कर कई अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है और निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार एवं हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये. जहां नक्सलियों के संरक्षण में अस्थायी टेंट लगा कर मिनीगन फैक्टरी का संचालन किया जाता है. बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार , उम्भीवनवर्षा गांव के समीप करैली पहाड़ पर शनिवार की सुबह आठ बजे से साढे आठ बजे तक सैकड़ों चक्र गोली फायरिंग की गयी. माना जाता है कि हथियार निर्माता निर्मित पिस्तौल का ट्रायल कर रहे थे. गोलीबारी के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement