10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव : नामांकन के अंतिम दिन 96 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पर्चा

जिले के तारापुर, संग्रामपुर व असरगंज में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर अंतिम दिन बुधवार को नामांकन कराने वाले अभ्यर्थियों की होड़ लग गयी

प्रतिनिधि, तारापुर/संग्रामपुर/ असरगंज

जिले के तारापुर, संग्रामपुर व असरगंज में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर अंतिम दिन बुधवार को नामांकन कराने वाले अभ्यर्थियों की होड़ लग गयी. अंतिम दिन पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी सदस्य के लिए कुल 96 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा संबंधित निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. तारपुर से जहां 53, वहीं संग्रामपुर से 17 व असरगंज से 26 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. 14,15 व 16 नवंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी और 19 नवंबर को नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन किया जायेगा. जबकि 26 नवंबर को वोट डाला जायेगा.

तारापुर.

प्रखंड की पांच पंचायत में 26 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर अंतिम दिन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 3 व प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए 14 अभ्यर्थियों ने निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. मानिकपुर से अध्यक्ष पद के लिये एक मात्र अभ्यर्थी निलेश चौधरी द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया. इस कारण निलेश चौधरी के निर्विरोध निर्वाचित चुने जायेंगे. बीडीओ ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए धोबई पंचायत से संजीव कुमार, अफजलनगर पंचायत से सुधीर प्रसाद यादव, कपिल कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है, जबकि अलग-अलग पंचायत के 14 महिला व पुरुष अभ्यर्थियों ने प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया है. अब तक कुल पैक्स अध्यक्ष के लिए 13 व प्रबंधकारिणी सदस्य के लिए 65 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा है. अध्यक्ष पद के लिए मानिकपुर से 1, खैरा से 2, धोबई से 4, अफजलनगर से 4, गनैली से 2 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा भरा है. प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए मानिकपुर से 11, धोबई से 17, खैरा से 10, अफजलनगर से 12, गनैली से 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.

संग्रामपुर.

प्रखंड के

चारों पैक्स से अंतिम दिन कुल 53 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इसमें अध्यक्ष पद के 6 व कार्यकारिणी सदस्य के लिए 47 लोग शामिल है. नवगांई व रामपुर पैक्स अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी क्रमशः सत्यानंद सिंह व प्रवीण कुमार चौधरी सहित कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुनाना तय है. जबकि ददरीजाला पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए शिव कुमार व अशोक कुमार, खपरा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए रणजीत कुमार सिंह व प्रताप यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अनीश रंजन ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 53 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. इसमें छह अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नवगांई व रामपुर के पैक्स अध्यक्ष सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं.

असरगंज.

पैक्स चुनाव को लेकर अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 3 व सदस्य के लिए 23 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इसमें सजुआ पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए रविंद्र कुमार तथा चौरगांव पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए रंभा देवी व सदानंद सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ तान्या के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं चौरगांव पैक्स से प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 10 अभ्यर्थी व सजुआ पैक्स प्रबंध समिति सदस्य पद पर 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

——

अग्रहण पंचायत के पैक्स मतदान केंद्र बदलने की मांग

हवेली खड़गपुर. राज्य निर्वाचन प्राधिकार के नियम के विरुद्ध मतदान केंद्र बनाए जाने को लेकर बागेश्वरी गांव निवासी मनोज कुमार ने विरोध दर्ज कराया है. उसने बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर अग्रहण पैक्स गोदाम स्थित मतदान केंद्र से मतदान केंद्र को बदलने की मांग की है. उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा निर्देश दिया गया है कि पैक्स अध्यक्ष के घर के 200 मीटर परिधि में मतदान केंद्र नहीं बनाया जायेगा, जबकि अग्रहण में दिवंगत पैक्स अध्यक्ष द्वारा दी गयी लीज जमीन के करीब बने गोदाम में मतदान केंद्र बनाया गया है. जो नियम के विरुद्ध है. ऐसे में निष्पक्ष चुनाव के लिए नियम के अनुरूप प्राधिकार के निर्देशानुसार मतदान केंद्र बनाया जाये. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि अग्रहण पैक्स के अध्यक्ष का निधन कोविड के दौरान ही हो गया था. ऐसे में पैक्स अध्यक्ष का पद खाली रहा और अब 2024 में चुनाव हो रहा है. साथ ही पैक्स गोदाम में जो मतदान केंद्र बनाया गया है. वह दिवंगत पैक्स अध्यक्ष के आवास से 500 मीटर से भी अधिक दूरी पर स्थित है. मतदान केंद्र नियम के अनुसार बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें