वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा का मूल्यांकन
बहिष्कार 14 वें दिन भी रहा जारी मुंगेर : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा जिला इकाई के महासचिव प्रो धीरेंद्र कुमार धीरनिधि के नेतृत्व में इंटरमीडिएट परीक्षा- 2017 के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार मंगलवार को 14वें दिन भी जारी रहा़ साथ ही शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने जत्था बना कर प्लस टू मॉडल […]
बहिष्कार 14 वें दिन भी रहा जारी
मुंगेर : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा जिला इकाई के महासचिव प्रो धीरेंद्र कुमार धीरनिधि के नेतृत्व में इंटरमीडिएट परीक्षा- 2017 के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार मंगलवार को 14वें दिन भी जारी रहा़ साथ ही शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने जत्था बना कर प्लस टू मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्लस टू टाउन उच्च विद्यालय, बैजनाथ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी, नंदकुमार उच्च विद्यालय व बाल्मीकि राजनीति बालिका उच्च विद्यालय माधोपुर में प्रायोगिक परीक्षा के बहिष्कार के लिए दस्तक दिया़
वहीं जिला स्कूल के समीप धरना पर बैठे वित्तरहित कर्मियों ने पटना में शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज की भर्त्सना की़ मौके पर प्रो जवाहर कुमार सिंह, प्रो वीणा कुमारी, प्रो रेणुबाला, प्रो कुमारी नीलम, प्रो रतन कुमार, प्रो पुरुषोत्तम दास, प्रो रणधीर सिन्हा, प्रो दशरथ यादव, प्रो विजय कॉपरी, प्रो प्रकाश मंडल, अरविंद बिहारी बिहारी सिन्हा, नरेश प्रभात, अमर सिंह, अखिलेश्वर यादव, संजय साह, केके निराला, जय प्रकाश मंडल सहित अन्य शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे़