11 चापाकल के भरोसे 606 कैदियों की बुझ रही प्यास
बंदी दरबार में पहुंचे जिलाधिकारी ने जेल के अंदर समरसेबुल लगाने का दिया निर्देश मुंगेर ा: गरमी आते ही मुंगेर मंडल कारा में जल संकट गहराने लगा है. बंदी दरबार में बुधवार को पहुंचे जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह के समक्ष कैदियों ने पानी की समस्या रखी. जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने अविलंब मंडल कारा […]
बंदी दरबार में पहुंचे जिलाधिकारी ने जेल के अंदर समरसेबुल लगाने का दिया निर्देश
मुंगेर ा: गरमी आते ही मुंगेर मंडल कारा में जल संकट गहराने लगा है. बंदी दरबार में बुधवार को पहुंचे जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह के समक्ष कैदियों ने पानी की समस्या रखी. जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने अविलंब मंडल कारा के अंदर समरसेबुल लगाने का आदेश संबंधित अधिकारी को दिया.
11 चापाकल के भरोसे 606 कैदी
मुंगेर मंडल कारा के अंदर पानी की समस्या विकराल है. मंडल कारा में 582 पुरुष एवं 32 महिला बंदी को रखने की क्षमता है. वर्तमान समय में मंडल कारा में 606 कैदी बंद है. जिसमें 18 महिला बंदी शामिल हैं. सैकड़ों की संख्या में बंद कैदियों के लिए जो पानी की व्यवस्था की गयी है. वह पर्याप्त नहीं है. जेल के अंदर एक भी समरसेबुल नहीं लगा हुआ है.
11 चापाकल है जिसके भरोसे कैदी अपनी प्यास बुझाते है और शौच व स्नान करने के लिए इसी चापाकल पर आश्रित है. पानी के लिए सुबह और शाम में मारा-मारी होने लगती है. लाइन में लग कर शौच के लिए पानी भरने एवं स्नान करने के समय पानी के लिए एक दूसरे को पछाड़ने में कैदी लगे रहते हैं. जबकि दबंग कैदियों का पानी पर पहले से कब्जा रहता है.
जिलाधिकारी के बंदी दरबार में उठा मामला : जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह बुधवार को जेल में बंदी दरवार लगाया. कैदियों ने जेल में हो रही परेशानियों को उनके समक्ष रखा और जेल प्रशासन की व्यवस्था सुनायी. जिलाधिकारी ने अधिकांश कैदियों से मिली पानी की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारी को जेल के अंदर समरसेबल लगाने का निर्देश दिया. जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे रामानंदन सिंह एवं उसके पांच भाइयों को भागलपुर सेंट्रल जेल भेजने का आदेश दिया.