फरीदपुर में नकदी सहित जेवरात चोरी

जमालपुर : जमालपुर थाना के फरीदपुर ओपी क्षेत्र के उत्तर फरीदपुर में चोरों का उत्पात बना हुआ है. गुरुवार की रात्रि भी अज्ञात चोर ने मसोमात मीता देवी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर बक्सा लेकर पास के बहियार गये तथा उसमें रखे नकदी तथा सोने का जेवर ले उड़े. घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 8:36 AM
जमालपुर : जमालपुर थाना के फरीदपुर ओपी क्षेत्र के उत्तर फरीदपुर में चोरों का उत्पात बना हुआ है. गुरुवार की रात्रि भी अज्ञात चोर ने मसोमात मीता देवी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर बक्सा लेकर पास के बहियार गये तथा उसमें रखे नकदी तथा सोने का जेवर ले उड़े. घटना की सूचना पा कर जमालपुर के एसआइ जीतेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जानकारी ली.
पीड़िता मीता देवी ने बताया कि वह अपने दो नतनियों के साथ कमरे में सोई हुई थी. उसके कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर भीखुल जाती है. पास के कमरे में बेटी और दामाद सोये हुए थे.
इस बीच मध्य रात्रि चोर सांकल खोल कर मकान में प्रवेश कर गया तथा आलमारी पर रखा बक्सा लेकर बाहर चला गया. बक्से में करीब 11 हजार रुपये तथा सोने के एक टॉप्स एवं एक जोड़ी पायल के साथ ही कई कपड़े भी थे. उनलोगों को चोरी की घटना की जानकारी सुबह में मिली जब कुछ लोगों ने बहियार में बक्सा होने की बात बतायी. उन्होंने बताया कि चोरों ने बक्से से नकदी तथा सोनेका टॉप्स निकाल लिया था. जबकि कपड़े तथा पायल उसमें मौजूद ही थे. वहीं पुलिस ने बताया गया कि मामले की जांच की जा रही है.
मीता देवी के मकान में चोरी की घटना की जानकारी पाकर वहां पहुंचे वार्ड पार्षद संजीव कुमार उर्फ बुलबुल तांती तथा चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि पिछले कुछ महीने से मुहल्ले में चोरों का आतंक बना हुआ है. पार्षद द्वय ने बताया कि मुहल्ले में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है.
इनमें कुछ लोग तो थाना भी पहुंचे परंतु कोई उद्भेदन नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने के दौरान मुहल्ले के किशोर साह, बालेश्वर पंडित, वकील पंडित के घर चोरी हुई. जबकि परिजनों के जाग जाने के कारण सदानन्द पंडित के घर में चोरी नहीं कर पाये.

Next Article

Exit mobile version