भाजपा के वरीय नेता प्रो अजफर शमशी बने पुन: प्रदेश प्रवक्ता

मुंगेर. भाजपा के वरीय नेता प्रो अजफर शमशी को पार्टी ने पुन: प्रदेश प्रवक्ता बनाया है. लंबे समय से पार्टी के विभिन्न पदों पर आसीन रहे प्रो शमशी पिछले कई वर्षों से इस पद पर आसीन थे. उनके प्रदेश प्रवक्ता बनने पर पार्टी नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा है कि उनके कुशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2017 8:36 AM
मुंगेर. भाजपा के वरीय नेता प्रो अजफर शमशी को पार्टी ने पुन: प्रदेश प्रवक्ता बनाया है. लंबे समय से पार्टी के विभिन्न पदों पर आसीन रहे प्रो शमशी पिछले कई वर्षों से इस पद पर आसीन थे. उनके प्रदेश प्रवक्ता बनने पर पार्टी नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा है कि उनके कुशल नेतृत्व में संगठन जनता एवं पार्टी के बीच सेतु का काम करती है.
विदित हो कि प्रो. शमशी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोरचा के राष्ट्रीय महामंत्री, पार्टी के चुनाव प्रबंधनसमिति के सदस्य तथा प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वर्तमान में वे बहुराष्ट्रीय कंपनी आइटीसी टीएम वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष भी हैं.

Next Article

Exit mobile version