संचालक हुआ गिरफ्तार

सफलता. मुंगेर में जाली डीएल व परमिट सेंटर का खुलासा पुलिस ने रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में संचालित फर्जी डीएल व परमिट सेंटर का शनिवार को उद‍्भेदन किया. फोटोस्टेट की दुकान से इस प्रकार का फर्जीवाड़ा हो रहा था. मौके से पुलिस ने दुकान के संचालक सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. मुंगेर : गेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2017 1:09 AM

सफलता. मुंगेर में जाली डीएल व परमिट सेंटर का खुलासा

पुलिस ने रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में संचालित फर्जी डीएल व परमिट सेंटर का शनिवार को उद‍्भेदन किया. फोटोस्टेट की दुकान से इस प्रकार का फर्जीवाड़ा हो रहा था. मौके से पुलिस ने दुकान के संचालक सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया.
मुंगेर : गेर पुलिस ने शनिवार को रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस व परमिट सेंटर का उद‍्भेदन किया, जो एक फोटो स्टेट की दुकान में संचालित हो रहा था. पुलिस ने जहां दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में डीटीओ नजीर अहमद व पुलिस अधिकारियों की टीम दुकान में मौजूद दस्तावेज व कंप्यूटर सेट की जांच करने में जुटी है. प्राप्त समाचार के अनुसार शहर के बेटवन बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जाली ड्राइविंग लाइसेंस पर वाहन चलाने के मामले को पकड़ा था.
पुलिस ने जब उक्त मोटर साइकिल चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि किला परिसर के रजिस्ट्री ऑफिस प्रांगण में अनिल कुमार की फोटो स्टेट की दुकान है. उसी के माध्यम से उसने ड्राइविंग लाइसेंस बनाया था. ड्राइविंग लाइसेंस की जांच में पता चला कि वह फर्जी है. इसके बाद डीटीओ के नेतृत्व में पुलिस टास्क फोर्स ने रजिस्ट्री ऑफिस परिसर स्थिति झोपड़ीनुमा फोटो स्टेट की दुकान में छापेमारी की. जहां से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के परमिट के साथ ही परमिट व डीएल बनाने का भरा हुआ फॉर्म जब्त किया. लाइसेंस पर जिला परिवहन विभाग का मुहर, नंबर व अधिकारी का हस्ताक्षर भी किया हुआ था. अपने ही जाली हस्ताक्षर को देख कर डीटीओ खुद हतप्रभ थे. माना जा रहा है कि फर्जी तरीके से यहां पर डीएल, परमिट, वोटर आइकार्ड बनता था. पुलिस ने दुकान संचालक अनिल कुमार को हिरासत में लिया है. दुकान पर लाइसेंस लेने आये दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया. जांच टीम में थानाध्यक्ष कोतवाली श्रीराम चौधरी, मुफस्सिल राजीव कुमार, जमालपुर विश्वबंधु, सफियासराय कुमार सन्नी सहित अन्य कई अनि शामिल थे.
फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस व परमिट बनाने का मामला सामने आया है. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक

Next Article

Exit mobile version