तीसरी बार निर्विरोध पार्षद बनाने के लिए खेला गया खूनी खेल

मां को हैट्रिक लगाने के लिए बेटों ने रची थी हत्या की साजिश मुंगेर : नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 21 की पार्षद फातमा खानम को तीसरी बार निर्विरोध पार्षद बनाने के लिए उनके बेटों ने खूनी खेल की योजना बनायी थी. इसका खुलासा मो महबूब की पत्नी रूकसाना खातुन ने पुलिस को दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 5:08 AM

मां को हैट्रिक लगाने के लिए बेटों ने रची थी हत्या की साजिश

मुंगेर : नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 21 की पार्षद फातमा खानम को तीसरी बार निर्विरोध पार्षद बनाने के लिए उनके बेटों ने खूनी खेल की योजना बनायी थी. इसका खुलासा मो महबूब की पत्नी रूकसाना खातुन ने पुलिस को दिये अपने बयान में की है. जिसमें उसने वार्ड पार्षद के दो पुत्रों अतहर इमाम उर्फ जैबु एवं तौसिफ इमाम रिजवी को आरोपित किया है.
इसके बाद पुलिस चुनावी रंजिश मान कर अनुसंधान कर रही है. वैसे भी गिरफ्तार पार्षद पुत्र मो जैबु के मोबाइल कॉल डिटेल्स से यह साबित हो गया है कि घटना में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
हैट्रिक जीत दिलाने की है चाहत
वार्ड नंबर 21 पूरबसराय कमेला क्षेत्र में मो जैबु एवं रिजवी दोनों भाईयों का दबदबा है. उसकी दबंगता के सामने कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. यही कारण है कि लगातार दो बार से दोनों भाई अपनी मां फातमा खानम को निर्विरोध पार्षद बनवा रहा है. कोई उसके मुकाबले चुनाव खड़ा नहीं होता है. तीसरी बार मुहल्ले के कुछ लोगों ने जब चुनाव में खड़ा होने की रणनीति बनायी तो खूनी खेल प्रारंभ हो गया. पिछले माह एक रणनीति के तहत विरोधियों को परास्त करने के लिए मो मकबुल उर्फ पिंकु के थैला में पिस्तौल व कारतूस रख कर पुलिस से पकड़वा दिया गया. लेकिन पुलिसिया अनुसंधान में वह निर्दोष पाया गया
और षडंयत्र रचने के आरोप में वार्ड पार्षद का पुत्र मो तौसिफ इमाम रिजवी एवं पिस्तौल रखने के मामले में उसके साथी मो शहनवाज के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली. इस घटना के बाद मो पिंकु ने तो चुनाव लड़ने की मंशा को त्याग दिया. लेकिन मो महबुब अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने का निर्णय ले लिया. इसके तहत उसने पूरी रणनीति भी बनायी और फातमा खानम को खुली चुनौती देने को तैयार हुआ. किंतु ज्योंही चुनाव की घोषणा हुई मो जैबु ने पूरी रणनीति के तहत महबूब पर हमला करवा दिया.
मासूम ने झेल लिया दुश्मन का वार
मो महबूब अपने तीन बेटों के साथ मार्निंग वॉक से लौट कर गन्ना का जूस पीने के लिए बाटा चौक पर रुका. तभी घात लगाये मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने उस पर गोलीबारी प्रारंभ कर दी. दुश्मनों का पहला वार मासूम तबरेज ने झेला. उसे दो गोलियां लगी और उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मासूम ने दुश्मनों का वार झेल कर अपने पिता मो महबूब को जीवन दान दे दिया. वैसे मो महबूब गोली लगने से बुरी तरह घायल है और उसका इलाज पटना में चल रहा.

Next Article

Exit mobile version