मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी, मांगों पर अड़े हैं शिक्षक

मुंगेर : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा जिला इकाई के महासचिव प्रो धीरेंद्र कुमार धीरनिधि के नेतृत्व में 19वें दिन भी इंटरमीडिएट परीक्षा- 2017 की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य तथा प्रायोगिक परीक्षा का बहिष्कार जारी रहा़ इस दौरान बैजनाथ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय तथा जिला स्कूल में मूल्यांकन कार्य पूर्णत: ठप रहा़ वहीं सभी शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 5:32 AM

मुंगेर : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा जिला इकाई के महासचिव प्रो धीरेंद्र कुमार धीरनिधि के नेतृत्व में 19वें दिन भी इंटरमीडिएट परीक्षा- 2017 की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य तथा प्रायोगिक परीक्षा का बहिष्कार जारी रहा़ इस दौरान बैजनाथ राजकीय बालिका उच्च विद्यालय तथा जिला स्कूल में मूल्यांकन कार्य पूर्णत: ठप रहा़

वहीं सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी धरना पर बैठे रहे़ जिला महासचिव ने कहा कि सरकार यदि जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो रामनवमी के बाद आंदोलन का रूप और भी उग्र किया जायेगा़ मौके पर प्रो. दशरथ यादव, प्रो पुरुषोत्तम दास, प्रो मणिकांत झा, प्रो एएन पांडेय, रीमा दौलत, अमर सिंह, नरेश प्रभात, उपेंद्र मंडल, कृष्णदेव यादव, चंद्रशेखर यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे़

तीसरे दिन भी नहीं हुआ मैट्रिक कॉपी का मूल्यांकन: मुंगेर. बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ जिला इकाई के सचिव उदय चंद्र के नेतृत्व में तीसरे दिन भी मैट्रिक परीक्षा- 2017 की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन का बहिष्कार जारी रहा़ इस दौरान दो दलों में बट कर वित्तरहित माध्यमिक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मॉडल उच्च विद्यालय तथा टॉउन उच्च विद्यालय में धरना पर डटे रहे़ मौके पर विपिन कुमार बिहारी, अनिल प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, गुणानंद सिंह, प्रेमी प्रशांत, जनार्दन यादव, मृत्युंजय यादव, जवाहर प्रसाद सिंह, अरुण कुमार सहित अन्य मौजूद थे़
शिक्षा सत्याग्रह को बनाया हथियार: मुंगेर. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा के शिक्षकों ने समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर तीसरे दिन भी शिक्षा सत्याग्रह जारी रखा़ जिसके दौरान टाउन उच्च विद्यालय में जिला सचिव वकील राम व रमेश कुमार तथा मॉडल उच्च विद्यालय में जिला परीक्षा सचिव विभाषचंद्र राय व जनार्दन रविदास के नेतृत्व में शिक्षा सत्याग्रह को लेकर दर्जनों शिक्षक धरना पर बैठे रहे़ प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश पांडेय ने कहा कि सरकार को शायद छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं है़ सरकार अविलंब संघ की मांगों को पूरा कर मूल्यांकन कार्य आरंभ करवा सकती है.
किंतु वे जान- बूझ कर उनके न्यायसंगत मांगों को पूरा करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. मौके पर जिलाध्यक्ष रामकृष्ण कुमार, सुरेश प्रसाद यादव, सतीश यादव, वीणा कुमारी, संजय कुमार सिंह, डॉ कृष्ण मुरारी, मिथिलेश पासवान, राकेश रंजन सहित दर्जनों शिक्षक- शिक्षिका मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version