20 वार्डों में आइटीसी करेगा कचरा संग्रह
20 वार्ड में आइटीसी व 25 वार्ड में नगर निगम डोर टू डोर कचरा संग्रह करेगा. मुंगेर : आइटीसी ने नगर निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रह योजना का विस्तार करते हुए अब 20 वार्डों में कचरा संग्रह करने का निर्णय लिया है. पहले आइटीसी निगम क्षेत्र के छह वार्डों से कचरा संग्रह […]
20 वार्ड में आइटीसी व 25 वार्ड में नगर निगम डोर टू डोर कचरा संग्रह करेगा.
मुंगेर : आइटीसी ने नगर निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रह योजना का विस्तार करते हुए अब 20 वार्डों में कचरा संग्रह करने का निर्णय लिया है. पहले आइटीसी निगम क्षेत्र के छह वार्डों से कचरा संग्रह करता था. अब नगर निगम शेष 25 वार्डों में ही डोर टू डोर कचरा संग्रह करेगी. निगम प्रशासन आइटीसी को कचरा का री-साइकिल के लिए जगह उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया है.
निगम आइटीसी को देगा चार टीपर : डोर टू डोर कचरा संग्रह के लिए नगर निगम द्वारा आइटीसी को चार टीपर उपलब्ध करायेगी. जिसके माध्यम से वार्ड में कचरा संग्रह किया जायेगा. इसके बदले में प्रत्येक परिवार से 30 रुपये वसूला जायेगा. साथ ही नगर निगम द्वारा भी जिन 25 वार्डों में कचरा संग्रह किया जायेगा वैसे वार्ड के परिवार को प्रत्येक माह 30 रुपये का भुगतान करना होगा.
यह योजना 1 अप्रैल से लागू की गयी है. विदित हो कि गत वित्तीय वर्ष में निगम द्वारा जिन वार्डों में डोर टू डोर कचरा का उठाव किया जा रहा था उसमें संबंधित परिवार से कोई शुल्क नहीं लिया जाता था.
कहते हैं नगर आयुक्त : नगर आयुक्त एसके पाठक ने बताया कि आइटीसी व एनजीओ के माध्यम से शहर में डोर टू डोर कचरा का संग्रह किया जायेगा. साथ ही कचरा को कंपोस्ट करने के लिए वार्ड में जगह भी उपलब्ध कराया जायेगा.