नीतीश की राह पर चले CM रमन सिंह, छत्तीसगढ़ में भी होगी पूर्ण शराबबंदी
मुंगेर : बिहार की तरह छत्तीसगढ़ में भी पूर्ण शराबबंदी लागू होगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मंगलवार को यहां इसका एलान किया. मुंगेर में बिहार योग पीठ का परिभ्रमण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रथम चरण में […]
मुंगेर : बिहार की तरह छत्तीसगढ़ में भी पूर्ण शराबबंदी लागू होगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मंगलवार को यहां इसका एलान किया. मुंगेर में बिहार योग पीठ का परिभ्रमण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रथम चरण में राज्य के तीन हजार आबादीवाले गांवों में शराब की दुकानें बंद कर दी गयी हैं.
शराब की कोचिया प्रथा यानी ठेकेदारी को बंद करने के बाद अब राज्य सरकार अपने स्तर से शराब की दुकानें चला रही है. हम पूर्ण शराबबंदी की तैयारी में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में वर्ष 2005 में पहली बार खाद्यान्न सुरक्षा योजना लागू की गयी थी, जिसके तहत 60 लाख परिवारों को खाद्यान्न दिया जा रहा था. अब हमने खाद्यान्न सुरक्षा से आगे बढ़ कर पोषण सुरक्षा योजना लागू की है.
इसके तहत न सिर्फ लोगों को अनाज, बल्कि दो-दो किलो नमक व पांच-पांच किलो चना भी दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के तहत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड योजना चल रही है, जिसके माध्यम से राज्य के सभी परिवारों को 50 हजार रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा सरकारी व निजी अस्पतालों में दिया जा रहा है. मुंगेर परिभ्रमण के संदर्भ में डॉ रमन सिंह ने कहा कि मुंगेर का बिहार योगाश्रम एक ऐतिहासिक धरोहर है और स्वामी निरंजनानंद सरस्वती का छत्तीसगढ़ से गहरा रिश्ता रहा है. आज मैं योग विश्वविद्यालय का परिभ्रमण कर अभिभूत हूं.
मध्यप्रदेश में भी शराबबंदी की तैयारी
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सोमवार को नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान कहा कि राज्य में चरणवार शराब की दुकानें बंद की जायेंगी. इसकी शुरुआत नर्मदा नदी के किनारे 58 दुकानें बंद करने से हो गयी है.