गिरफ्तारी नहीं हाने से अफवाह को मिला बल
एचएसआरपी नंबर के लिए वसूले जा रहे अौर नौ रुपये मुंगेर : समाहरणालय के नाक के नीचे जिला परिवहन विभाग का एचएसआरपी (हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) नंबर अप्लाई करने के लिए कार्यालय खोला गया है. जहां निर्धारित 131 रुपये के बदले 140 रुपये वसूला जा रहा है. रशीद भी 131 रुपये का ही दिया जाता […]
एचएसआरपी नंबर के लिए वसूले जा रहे अौर नौ रुपये
मुंगेर : समाहरणालय के नाक के नीचे जिला परिवहन विभाग का एचएसआरपी (हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) नंबर अप्लाई करने के लिए कार्यालय खोला गया है. जहां निर्धारित 131 रुपये के बदले 140 रुपये वसूला जा रहा है. रशीद भी 131 रुपये का ही दिया जाता है. जब इसका विरोध किया जाता है तो कर्मी द्वारा बताया जाता है कि रोल व अन्य खर्च के लिए 9 रुपये अधिक लिया जा रहा है.
एचएसआरपी नंबर अप्लाइ करने वाले उपभोक्ता इन कर्मियों के मनमाने रवैये से खासे परेशान हैं. रोजाना सैकड़ों वाहन मालिकों से एचएसआरपी नंबर अप्लाई करने के नाम पर 9 रुपये अधिक वसूली जा रही है. जबकि नंबर का निर्धारित शुल्क 131 रुपये है और 140 रुपये की वसूली की जा रही है. जबकि अप्लाइ करते ही मोबाइल पर डीएम-बीआरएचएसआरपी द्वारा 131 रुपये का मैसेज दिया जाता है. मैसेज के आधार पर वाहन मालिक राशि भुगतान करने की बात कहते हैं
तो एचएसआरपी में कार्यरत कर्मी का एक ही जवाब रहता है कि 9 रुपये रौल व अन्य खर्च के लिए लिया जाता है. गुरुवार को उपभोक्ता आनंद कुमार एचएसआरपी कार्यालय नंबर अप्लाई करने के लिए पहुंचे. जहां उन्हें 200 रुपये दिया गया. लेकिन एचएसआरपी कर्मी द्वारा 60 रुपये वापस किया गया. जब उनसे कहा गया कि मैसेज तो 131 रुपये का आया है तो उन्होंने कहा कि अन्य मद में खर्च ज्यादा होता है. इसलिए 140 रुपये ही लिया जायेगा.
कहते हैं जिला परिवहन पदाधिकारी
जिला परिवहन पदाधिकारी नजीर अहमद ने कहा कि जिस भी व्यक्ति से ज्यादा राशि वसूली गयी है. वे लिखित आवेदन करें. उस कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.