आज बंद रहेगा खड़गपुर बाजार

हवेली खड़गपुर : खड़गपुर मुख्य बाजार के कटरा मार्केट में अतिक्रमण के नाम पर दुकान को नदी में फेंक देने को लेकर कटरा मार्केट फुटकर विक्रेताओं ने अनुमंडल प्रशासन के विरोध में जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व रमण कुमार सिंह ने किया. व्यवसाइयों ने नारा लगाते हुए अनुमंडल प्रशासन मुर्दाबाद, गरीब पर जुल्म बंद करो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 9:01 AM

हवेली खड़गपुर : खड़गपुर मुख्य बाजार के कटरा मार्केट में अतिक्रमण के नाम पर दुकान को नदी में फेंक देने को लेकर कटरा मार्केट फुटकर विक्रेताओं ने अनुमंडल प्रशासन के विरोध में जुलूस निकाला.

जुलूस का नेतृत्व रमण कुमार सिंह ने किया. व्यवसाइयों ने नारा लगाते हुए अनुमंडल प्रशासन मुर्दाबाद, गरीब पर जुल्म बंद करो, मुआवजा की भरपाई करो का नारा लगाते हुए मुख्य बाजार का भ्रमण किया. अनुमंडल प्रशासन का विरोध करते हुए शनिवार को बाजार बंद रखने का अह्वान किया और कहा कि एसडीओ ने दुकान में रखे सामान को निकालने तक का भी मौका नहीं दिया. अहले सुबह जेसीबी मशीन द्वारा 25 गुमटियों को नदी में फेंक दिया गया. जिसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ. इसके विरोध में शनिवार को बाजार बंद करने का आह्वान किया गया. जुलूस में फुटकर विक्रेता जलन मास्टर, राजेश कुमार, विद्या सागर गोस्वामी, दयाल गुप्ता, अख्तर अंसारी, जसीम खान, पवन कुमार केसरी, गुलफान आलम, शंभू गोस्वामी, अशोक लहेरी, उमेश पंडित, सुभाष मिश्रा, नईम खान सहित अन्य शामिल थे.

इधर एसडीओ संजीव कुमार ने शुक्रवार की सुबह फिर माइकिंग कर लोगों को निर्देश दिया कि कोई भी दुकानदार अपनी सीमा क्षेत्र के बाहर दुकान के आगे या बाहर निकाल कर नहीं लगायेंगे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का दुकान या मकान सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया है वे स्वयं हटा लें. अन्यथा प्रशासन द्वारा हटाए जाने पर एक हजार व पांच सौ रुपए प्रति घंटे की दर से भुगतान करना होगा. वे मुख्यालय बाजार से पुरानी चौक तक पहले पैदल चल कर फिर पटेल चौक तक अपने वाहन पर सवार होकर माइकिंग कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version